अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 चालू खाते की मदों को समझाइए।

चालू खाता वह खाता है जिसमें वस्तुओं और सेवाओं के आयातों व निर्यातों एवं एकपक्षीय भुगतानों का हिसाब किताब रखा जाता है।

A. दृश्य मदे - दृश्य वस्तुओं का आयात व निर्यात चालू खातों की सबसे बड़ी मदे है।  निर्यात को लेनदार पक्ष को क्रेडिट साइड तथा आयातों की देनदारी पक्ष डेबिट साइड में रखा जाता है।

B. अदृश्य मदे -

1. यात्रियों का खर्च - यात्राएं अनेक कारणों व्यापार, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,मनोरंजन आदि के उद्देश्य से की जाती है हमारे देश में विदेशी पर्यटकों द्वारा किया गया वह निर्यात के समान है, क्योंकि इससे हमें आय प्राप्त होती हैं जबकि देश के लोगों द्वारा विदेशों में जाकर किए गए इस प्रकार के खर्चे देश के आयात के समान है क्योंकि हमारे व्यय के समान हैं।

2. व्यापारिक उपक्रमों की सेवाएं - जिसके अंतर्गत यातायात ,बीमा को शामिल किया जाता है।

3. विशेषज्ञों की सेवाएं - विश्व के समस्त देशों को विदेशी विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध होती हैं। प्राप्त की गई सेवाओं को लेनदारी पक्ष और दी गई सेवाओं को देनदारी पक्ष में शामिल किया जाता है।

4. निवेश आय - इसमें ब्याज, लगान ,लाभांश तथा लाभ को शामिल किया जाता है विदेशों में पूंजी निवेश से प्राप्त आय देश के लिए लेनदारी हैं । जबकि विदेशों द्वारा देश में किए गए पूंजी निवेश से प्राप्त आय देनदारी हैं।

5. सरकारी लेनदेन - प्रत्येक देश की सरकार विदेशों में अपने दूतावास हाई कमीशन आदि खुलती है इन संस्थाओं पर किया गया वे देश के लिए भुगतान पक्ष में लिखा जाता है जबकि विदेशों से प्राप्त इसी प्रकार के भुगतान को लेन दाढ़ी में शामिल किया जाता है।

C. एकपक्षीय हस्तांतरण - विदेशों से प्राप्त दान व उपहार आदि लेनदारी पक्ष तथा अन्य देशों को दिए गए इस प्रकार के दान व उपहार देनदारी पक्ष में रखे जाते हैं जिन्हें एकपक्षी य स्थानांतरण या अंतरण भी कहते हैं।


Explain the items of current account.

 Current account is the account in which the accounts of imports and exports of goods and services and unilateral payments are kept.

 A. Visible items - Import and export of visible goods are the largest items of current accounts. Exports are placed on the credit side of the credit side and imports on the liability side of the debit side.

 B. Invisible items -

 1. Traveller's Expenses - Travels are done for many reasons like business, education, health, entertainment etc. The travel done by foreign tourists in our country is like export because it gives us income while the people of the country spend money abroad. Such expenses incurred by going to the country are like imports because our expenses are similar.

 2. Services of business enterprises - under which transport, insurance are included.

 3. Services of experts - Services of foreign experts are available to all the countries of the world. Services received are included in the credit side and services rendered are included in the liability side.

 4. Investment Income - Interest, rent, dividend and profit are included in this. Income received from capital investment abroad is a liability for the country. While the income received from capital investment made by foreign countries in the country is a liability.

 5. Government transactions - The government of each country opens its embassies, high commissions etc. in foreign countries. Payments made to these institutions are written on the payment side for the country while similar payments received from abroad are included in the debit side.

 C. Unilateral transfer - Donations and gifts etc. received from abroad are kept in the creditor side and such donations and gifts given to other countries are also called unilateral transfers or transfers.



Post a Comment

और नया पुराने
click
в