अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 अप्रत्यक्ष कर क्या है?

परोक्ष कर क्या है?

अप्रत्यक्ष कर की परिभाषा दीजिए । अप्रत्यक्ष करके दो उदाहरण बताइए।

अप्रत्यक्ष या परोक्ष कर -  जो कर किसी एक व्यक्ति पर लगाए जाए परंतु उनका भुगतान पूर्ण अथवा आंशिक रूप से दूसरे व्यक्ति करें , वे अप्रत्यक्ष या परोक्ष कर कहलाते हैं । अप्रत्यक्ष कर का भुगतान करने का दायित्व तथा कर का मौद्रिक भार भिन्न-भिन्न व्यक्तियों पर पड़ता है ।

उधारण के लिए - उत्पाद कर,  सीमा शुल्क,  अबकारी कर,  बिक्री कर , वस्तु एवं सेवा कर।


What is Indirect Tax?


 Give the definition of indirect tax. Give two examples indirectly.


 Indirect or Indirect Taxes - Taxes which are imposed on one person but are paid by another person in whole or in part, they are called indirect or indirect taxes. The liability to pay indirect tax and the monetary burden of tax fall on different persons.


 For example - Excise Tax, Customs Duty, Excise Tax, Sales Tax, Goods and Services Tax.



Post a Comment

और नया पुराने
click
в