प्रश्न- आवृत्ति वितरण किसे कहते हैं?
उत्तर - किसी समग्र में एक मद जितनी बार आता है अर्थात जितनी बार उसकी पुनरावृत्ति होती है उसे उस मद की या चर की आवृत्ति कहा जाता है।
प्रत्येक इकाई या प्रत्येक वर्ग में आने वाली मद की गणना करके उनकी आवृत्तियों को उस इकाई या वर्ग के सामने प्रकट करना और आवृत्तियों का वर्गीकरण कहलाता है।
Question- What is frequency distribution?
Answer - The number of times an item occurs in a set, that is, the number of times it is repeated is called the frequency of that item or variable.
By counting the items coming in each unit or each class, their frequencies are revealed in front of that unit or class and it is called classification of frequencies.

एक टिप्पणी भेजें