अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 अपवर्जी   समावेशी श्रेणी में अंतर बताइए

             अपवर्जी

1. वर्ग की उच्च सीमा उस वर्ग में सम्मिलित ना होकर अगले  वर्ग में शामिल होती है

2. वर्ग की उच्च सीमा एवं अगले वर्ग की निम्न सीमा एक ही होती है

3. गणन क्रिया के लिए अपवर्जी को समावेशी में बदलने की आवश्यकता नहीं होती

4. प्रत्येक परिस्थिति में इसका प्रयोग उत्तम होता है


           समावेशी

वर्ग की दोनों सीमाएं इसी वर्ग में सम्मिलित होती है

 

वर्ग में उच्च सीमा एवं अगले वर्ग के निम्न सीमा एक ना होकर भिन्न होती है

गणन क्रिया की सरलता के लिए इस इस रीति को पहले अपवर्जी में बदल दिया जाता है।

जब पद मूल्य पूर्ण संख्या में हो तभी यह उपयुक्त होती है।


Post a Comment

और नया पुराने
click
в