अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 वर्गीकरण तथा सारणीयन में क्या अंतर है ? बताइए

              वर्गीकरण

1. वर्गीकरण में आंकड़ों को उनके गुणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है

2. वर्गीकरण सारणीयन पर आधारित नहीं है

3. वर्गीकरण में आंकड़ों को उनकी समानता और असमानता के अनुसार विभिन्न वर्गों में बांटा जाता है

4. वर्गीकरण सांख्यिकीय विश्लेषण की एक विधि है

5. वर्गीकरण के अंतर्गत आंकड़ों को वर्गो व उप वर्गों में बांटा जाता है

6. वर्गीकरण में प्रतिशत, अनुपात आदि नहीं दिखाए जाते


           सारणीयन

वर्गीकरण के बाद आंकड़ों का सारणीयन किया जाता है

 

सारणीयन वर्गीकरण पर आधारित है।

सारणीयन में वर्गीकरण वर्गों को रेखाओं द्वारा विभिन्न स्तंभ वह पंक्तियों में प्रस्तुत किया जाता है

सारणीयन आंकड़ों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया है

सारणीयन के अंतर्गत आंकड़ों को शीर्षको व उपशिर्षकों को में प्रस्तुत किया जाता है

सारणीयन में प्रतिशत अनुपा आदि को दिखाया जा सकता है


Post a Comment

और नया पुराने
click
в