अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK
MCQ | उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत (NCERT Chapter 2) | कक्षा 12 व्यष्टि अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

MCQ | उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत (NCERT Chapter 2) | कक्षा 12 व्यष्टि अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

कक्षा 12 व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics) के अध्याय 2, 'उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत' (Consumer Behavior Theory) के टॉप MCQ प्रश्न-उत्तर यहाँ देखें। NCERT पर आधारित इन महत्वपूर्ण प्रश्नों से बोर्ड परीक्षा में अपना स्कोर 100% सुनिश्चित करें!

उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत व्यष्टि अर्थशास्त्र इमेज
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है तब कुल उपयोगिता।
A. घटने लगती है
B. बढ़ने लगती हैं
C. स्थिर रहती है
D. गुणा करती है
उत्तर - C. स्थिर रहती है
2. सीमांत उपयोगिता हो सकती है ।
A. धनात्मक
B. ऋणात्मक
C. शून्यात्मक
D. उपयुक्त सभी
उत्तर - D. उपयुक्त सभी
3. उदासीनता वक्र का नीचे की ओर ढाल सूचित करता है।
A. धनात्मक ढाल
B. ऋणात्मक
C. स्थिर ढाल
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B. ऋणात्मक
4. उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है ।
A. सीमांत उपयोगिता
B. धनात्मक उपयोगिता
C. ऋणात्मक उपयोगिता
D. शून्यात्मक उपयोगिता
उत्तर - A. सीमांत उपयोगिता
5. कीमत अनुपात Px/Py का ढाल सूचित करता है।
A. बजट रेखा
B. बजट समूह सेट
C. कीमत रेखा
D. A और C दोनों
उत्तर - D. A और C दोनों
6. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम का आधार होता है।
A. मूल्य निर्धारण
B. मांग का नियम
C. उपभोक्ता की बचत का आधार
D. उपयुक्त सभी
उत्तर - B. मांग का नियम
7. यदि x वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर y की कीमत भी ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है।
A. स्थानापन्न
B. असम्बध्द
C. पूरक
D. प्रतिस्पर्धी
उत्तर - A. स्थानापन्न
8. निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है ।
A. माचिस
B. दवाइयां
C. एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक
D. एयर कंडीशनर
उत्तर - D. एयर कंडीशनर
9. यदि किसी वस्तु की मांग धनवान उपभोक्ता द्वारा की जाती है तो सामान्यतः इसकी मांग की लोच होती है ।
A. कम लोचदार
B. इकाई लोच वाली
C. अधिक लोचदार
D. पूर्णतः लोचदार
उत्तर - C. अधिक लोचदार
10. यदि MUy=20; MUx=60 कीमत y वस्तु की = 4रू, तब X वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा।
A. 14 रू.
B. 3 रू.
C. 12 रू.
D. 4 रू.
उत्तर - C. 12 रू.
Note: MUx/Px = MUy/Py → 60/x = 20/4 → 240 = 20x → x = 240/20 = 12
11. अर्थशास्त्र में उपयोगिता का आशय
A. किसी वस्तु की आवश्यकता पूरी करने की शक्ति
B. आनंद
C. खुशी
D. उपादेयता
उत्तर - A. किसी वस्तु की आवश्यकता पूरी करने की शक्ति
12. जब सीमांत उपयोगिता शुन्य होती है ,तो कुल उपयोगिता होती है
A. शून्य।
B. घटती है
C. सर्वाधिक
D. बढ़ती है
उत्तर - C. सर्वाधिक
13. वस्तु की हर अगली इकाई के प्रयोग से सीमांत उपयोगिता
A. घटती है
B. बढ़ती है
C. समान रहती है
D. शुन्य हो जाती है
उत्तर - A. घटती है
14. उपयोगिता को परोक्ष रूप से मापा जा सकता है ।
A. मुद्रा द्वारा
B. इकाईयों द्वारा
C. मुद्रा एवं इकाईयों द्वारा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - A. मुद्रा द्वारा
15. उपयोगिता की माप सम्भव है
A. गणनावाचक दृष्टिकोण
B. क्रमवाचक
C. उक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C. उक्त दोनों
16. उपयोगिता ह्रास नियम का सर्वप्रथम प्रतिपादन किया था ।
A. प्रो. मार्शल
B. प्रो. चैपमैन
C. प्रो बोल्डिंग
D. प्रो.एच एच गोसेन ने
उत्तर - D. प्रो.एच एच गोसेन ने
17. उपयोगिता निम्न में से कौन सी विशेषताएं हैं।
A. उपयोगिता एक मनोविज्ञान है धारणा है।
B. उपयोगिता व्यक्तिपरत होती है ।
C. उपयोगिता का उपचार सापेक्षिक है ।
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर - D. उपर्युक्त सभी
18. उपयोगिता का गणनावाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ।
A. मार्शल
B. पीगू
C. हिक्स
D. सैम्युल्सन
उत्तर - A. मार्शल
19. निम्न में से किस पर उपयोगिता हास नियम लागू नहीं होता।
A. स्वादिष्ट भोजन पर
B. मौसम के फल पर
C. दुर्लभ संग्रह की वस्तुओं पर
D. अच्छी पुस्तक ,अच्छी कविता पर
उत्तर - C. दुर्लभ संग्रह की वस्तुओं पर
20. गोसेन का प्रथम नियम निम्न में से कौन सा है।
A. मांग का नियम
B. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
C. सम सीमांत उपयोगिता नियम
D. उपभोक्ता की बचत
उत्तर - B. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम
21. सीमांत उपयोगिता कैसे ज्ञात की जाती है।
A. ∆TU/∆Q
B. ∆MU/∆Q
C. ∆Q/∆TU
D. ∆Q/∆MU
उत्तर - A. ∆TU/∆Q
22. बजट रेखा या कीमत रेखा का ढाल होता है।
A. -Px/Py
B. -Py/Px
C. +Px/Py
D. +Py/Px
उत्तर - A. -Px/Py
23. उपयोगिता का संबंध होता है ।
A. लाभदायक
B. नैतिकता से
C. मानव आवश्यकता की पूर्ति से
D. इनमें से सभी
उत्तर - C. मानव आवश्यकता की पूर्ति से
24. उदासीनता वक्र होता है ।
A. मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर
B. मूल बिंदु की ओर अवननतोदर
C. ए और बी दोनों
D. उपयुक्त सभी गलत
उत्तर - A. मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर
25. कीमत अनुपात Px / Py का ढाल सूचित करता है ।
(a) बजट रेखा
(b) बजट समूह (सेट)
(c) कीमत रेखा
(d) (a) और (c) दोनों
उत्तर - (d) (a) और (c) दोनों
26. उदासीनता वक्र का नीचे की ओर ढाल सूचित करता है -
(a) धनात्मक ढाल
B. ऋणात्मक ढाल
(c) स्थिर ढाल
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B. ऋणात्मक ढाल
27. सीमांत उपयोगिता हो सकती है -
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्यात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (d) उपर्युक्त सभी
28. सीमांत उपयोगिता और कुल उपयोगिता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है -
A. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।
(b) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता घटने ( गिरने ) लगती है ।
(c) जब सीमांत उपयोगिता धनात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है
D. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
उत्तर - D. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
29. उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त होती है , तब सीमांत उपयोगिता होती है -
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्यात्मक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (c) शून्यात्मक
30. सीमान्त उपयोगिता हास नियम आधार होता है
(a) मूल्य निर्धारण का
(b) मांग का नियम
(c) उपभोक्ता की बचत का
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (d) उपर्युक्त सभी
31. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तब कुल उपयोगिता
(a) घटने लगती है ।
(b) बढ़ने लगती है।
(c) स्थिर हो जाती है ।
(d) गुणा करती है
उत्तर - (c) स्थिर हो जाती है ।
32. उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है
(a) सीमान्त उपयोगिता
(b) धनात्मक उपयोगिता
(c) ऋणात्मक उपयोगिता
(d) शून्यात्मक उपयोगिता
उत्तर - (a) सीमान्त उपयोगिता
33. उपयोगिता को परोक्ष रूप से मापा जा सकता है
(a) मुद्रा द्वारा
B. इकाईयों द्वारा
C. मुद्रा और इकाईयों द्वारा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर - C. मुद्रा और इकाईयों द्वारा
34. सीमांत उपयोगिता है
(a) कुल घटती औसत उपयोगिता
(b) कुल उपयोगिता में वृद्धि
(c) कुल बढ़ती औसत उपयोगिता
(d) कुल उपयोगिता का इकाईयों की संख्या में भाग
उत्तर - (b) कुल उपयोगिता में वृद्धि
35. उदासीनता वक्र संश्लेषण द्वारा निम्न में से कौन सी स्थिति उपभोक्ता संतुलन की है ?
(a) MUx = Px
B. MUx / Px = MUy / Py
C. MRSxy
D. MUx = MUy
उत्तर - B. MUx / Px = MUy / Py
36. सुरेश द्वारा सेब की 6 वी इकाई से प्राप्त कुल उपयोगिता 300 इकाई है तथा 7 वी इकाई में प्राप्त सीमान्त उपयोगिता ) इकाई है । कुल उपयोगिता 7 वी इकाई तक कितनी होगी ?
(a) 330
(b) 270
(c) 300
(d) 30
उत्तर - (a) 330
37. एक उपभोक्ता संतुलन स्थिति में होगा यदि सीमांत उपयोगिता वस्तु के लिए समान हो
(a) वस्तु की मांग
(d) वस्तु की पूर्ति के
(c) वस्तु की कीमत के
D. उपरोक्त सभी
उत्तर - D. उपरोक्त सभी
38. उपभोक्ता संतुलन , स्थिति में उस बिन्दु पर होता है जब बजट लाइन रेखा
(a) उदासीनता वक्र के उपर हो
(b) उदासीनता वक्र के नीचे हो
(c) उदासीनता वक्र के लम्बवत हो
(d) उदासीनता वक्र को काटे
उत्तर - (c) उदासीनता वक्र के लम्बवत हो
39. यदि_ MUy = 20 ; MUx = 60 कीमत y वस्तु की = 4 रू . तब x वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा ?
(a) 14 रु .
(b) 3 रु .
(c) 12 रु .
(d) 4 रु .
उत्तर - (c) 12 रु .
Note- = MUx /Py = MUy / Py 60/x = 20 / 4 240=20x x= 240/20 x= 12
40. उदासीनता वक्र सदैव होता है.
(a) मूल बिन्दु के नतोदर
(b) मूल बिन्दु के उन्नतोदर
(c) एक लम्बवत सीधी रेखा
(d) एक समानान्तर सीधी रेखा
उत्तर - (b) मूल बिन्दु के उन्नतोदर
41. दो वस्तुओं के बीच विनिमय दर उदासीनता वक्र विश्लेषण से दर्शाता है
(a) कीमत रेखा
(b) उदासीनता वक्र
(c) उदासीनता तालिका
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (d) उपरोक्त सभी
42. उदासीनता वक्र का ढाल दर्शाता है -
A. कीमत अनुपात
(b) हासमान ( घटती हुई )
(c) साधन विकल्प
(d) सीमांत उपयोगिता
उत्तर - (b) हासमान ( घटती हुई )
43. यदि एक उपभोक्ता अपनी बजट रेखा के नीचे है तब वह
(a) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
(b) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
(c). शायद अपनी आय को खर्च करे
(d) संतुलन स्थिति में होगा
उत्तर - (a) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
44. उदासीनता मेप दर्शाता है -
(a) उच्च उदासीनता वक्र
(b) नीचे उदासीनता वक्र
(c) उदासीनता वक्र परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c) उदासीनता वक्र परिवार
45. उपयोगिता आमतौर पर से संबंधित है
A. संतुष्टि
B. आवश्यक
C. बेकार
D. उपयोगी
उत्तर - A. संतुष्टि
46. जब कुल उपयोगिता अधिकतम है तब सीमांत उपयोगिता है।
(a) शून्य
(b) वापसी के नियम
(c) न्यूनतम
(d) संतुलन
उत्तर - (a) शून्य
47. एक उपभोक्ता संतुलन में है जब सीमांत उपयोगिताएं है
(a) बढ़ रहा है
(b) बराबर
(c) न्यूनतम
(d) सबसे ऊंचा
उत्तर - (b) बराबर
48. की वजह से एक उपभोक्ता का खर्च प्रतिबंधित है -
(a) उपयोगिता अधिकतम
(b) बजट की कमी
(c) डिमांड कर्व
(d) सीमान्त उपयोगिता
उत्तर - (a) उपयोगिता अधिकतम
49. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु पूरक वस्तु है
A. चाय तथा कॉफी
B. कोक तथा पेप्सी
C. चावल तथा गेहूं
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - D. इनमें से कोई नहीं
50. सामान्य वस्तु की मांग उपभोक्ता की आय बढ़ने पर
A. बढ़ती है
B. मांग में कमी
C. घटती है
D. ना घटती है ना बढ़ती है
उत्तर - A. बढ़ती है
51. स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि से होता है ।
A. मांग में विस्तार
B. मांग में कमी
C. मांग में वृद्धि
D. नीचे की ओर
उत्तर - C. मांग में वृद्धि
52. पेट्रोल की कीमत बढ़ जाने पर कार की मांग वक्र खिसक जाती है ।
A. दाएं तरफ
B. बाई तरफ
C. ऊपर की ओर
D. नीचे की ओर
उत्तर - A. दाएं तरफ
53. किसी वस्तु की मांग वक्र खींची जाती है इस मान्यता में की -
A. स्थानापन्न वस्तु की कीमत में परिवर्तन नहीं होता
B. उपभोक्ता की रूचि तथा प्राथमिकताएं पूर्ववत रहती है
C. उपभोक्ता की आय अपरिवर्तित रहती है
D. उक्त सभी
उत्तर - D. उक्त सभी
54. इनमें से कौन सी वस्तु स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण नहीं है
A. चाय तथा कॉफी
B. स्याही का पेन या बॉल पेन
C. कोक तथा पेप्सी
D. ब्रेड या बटर
उत्तर - D. ब्रेड या बटर
55. मांग का नियम कहता है कि वस्तु की कीमत तथा उसकी मांग की मात्रा में संबंध होता है।
A. विपरीत
B. अनुपातिक
C. धनात्मक
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A. विपरीत
56. मांग का विस्तार से आशय है -
A. मांग वक्र का दाएं और खिसकना
B. मांग वक्र का नीचे जाना
C. मांग वक्र का ऊपर जाना
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A. मांग वक्र का दाएं और खिसकना
57. व्यक्तिगत मांग का निर्धारण होता है ।
A. जनसंख्या के आकार एवं सरचना द्वारा
B. जलवायु और मौसम द्वारा
C. आय के वितरण द्वारा
D. इनमें से किसी के द्वारा नहीं
उत्तर - D. इनमें से किसी के द्वारा नहीं
58. निम्नांकित मांग अनुसूची का प्रभाव मांग वक्र पर क्या होगा
कीमत रुपए में 20. 20
मांग इकाइयां 100. 70
A. मांग वक्र दाएं और खिसकना
B. मांग वक्र का ऊपर जाना
C. मांग वक्र बाई और खिसकना
D. मांग वक्र का नीचे जाना
उत्तर - C. मांग वक्र बाई और खिसकना
59. किसी वस्तु की मांग के विवरण शामिल हैं।
A. वस्तु की कीमत
B. समयावधि
C. वस्तु की मात्रा
D. उक्त सभी
उत्तर - D. उक्त सभी
60. जब उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है तो हल्की वस्तु की मांग वक्र चली जाए -
A. जाती ओर
B. ऊपर की ओर
C. बाई और
D. नीचे की ओर
उत्तर - C. बाई और
61. यदि x वस्तु की कीमत गिर जाने पर y वस्तु की कीमत ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है
A. स्थानापन्न
B. असम्बंध
C. पूरक
D. प्रतिस्पर्धी
उत्तर - B. असम्बंध
62. यदि x वस्तु की कीमत होती हो जाने पर x वस्तु की कीमत भी ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है ।
A. स्थानापन्न
B. असम्बंध
C. पूरक
D. प्रतिस्पर्धी
उत्तर - A. स्थानापन्न
63. यदि x वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं हो तो इसे कहेंगे
A. पूर्ण: लोचदार
B. कम लोचदार
C. पूर्णत: बेलोचदार
D. अधिक लोचदार
उत्तर - C. पूर्णत: बेलोचदार
65. एक वस्तु की मांग की लोच ऊंची नहीं होगी जब वह
A. क्रेता के लिए आवश्यक हो
B. उसके कई उपयोग संभव हो
C. उसकी स्थानापन्न वस्तुएं अधिक हो
D. वह महंगी हो
उत्तर - A. क्रेता के लिए आवश्यक हो
Note - आवश्यक वस्तुओं की मांग की लोच कम होती है अर्थात बेलोचदार होती है
66. किसी वस्तु की मांग कम लोचदार होगी जब-
A. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
B. प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
C. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में = प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
D. कीमत में परिवर्तन हो जाने पर भी मांग पूर्ववत रहना
उत्तर - A. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
Note- कम लोचदार वस्तुओं की मांग की लोच में परिवर्तन कीमत में परिवर्तन के अनुपात में कम होता है
67. निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है ।
A. माचिस
B. दवाइयां
C. एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक
D. एयर कंडीशनर
उत्तर - D. एयर कंडीशनर
Note- विलासिता की वस्तुओं की मांग की लोच लोचदार होती है।
68. यदि किसी वस्तु की मांग की कीमत लोच इकाई से कम हो तो कीमत में कमी होगी
A. मांग की मात्रा में वृद्धि से कम अनुपात में
B. मांग की मात्रा में वृद्धि से अधिक अनुपात में
C. वस्तु पर कुल व्यय में वृद्धि
D. इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर - B. मांग की मात्रा में वृद्धि से अधिक अनुपात में
Note - वस्तु बेलोचदार है तो कीमत की तुलना में मांगी गई मात्रा में कम अनुपात में परिवर्तन होगा
69. यदि किसी वस्तु की मांग धनवान उपभोक्ता द्वारा की जाती है तो सामान्यतः किस की मांग होती है
A. कम लोचदार
B. इकाई लोचवाली
C. अधिक लोचदार
D. पूर्णतः लोचदार
उत्तर - C. अधिक लोचदार
Note- विलासिता वाली वस्तुओं की मांग की लोच अधिक होती है
70. एक मध्यम स्तर के रेस्टोरेंट में भोजन की मांग लोचदार होती है यदि रेस्टोरेंट का संचालक कीमत बढ़ाने का विचार रखता है परिणाम हो सकता है ।
A. भोजन की मांग की मात्रा में अधिक कमी
B. मांग की मात्रा में कोई कमी नहीं
C. मांग की मात्रा में मामूली कमी
D. मांग की मात्रा में असीमित कमी
उत्तर - A. भोजन की मांग की मात्रा में अधिक कमी
Note - रेस्टोरेंट में भोजन की मांग लोचदार है अतः कीमत बढ़ने पर मांग में अधिक कमी आएगी।
71. गिफिन वस्तुए किस प्रकार की होती है।
A. निकृष्ट
B. विशिष्ट
C. श्रेष्ठ
D. सामान्य
उत्तर - A. निकृष्ट
Note- गिफिन वस्तुएं अर्थात घटिया वस्तुएं या निकृष्ट वस्तुओं में मांग का नियम नहीं लागू होता।
72. स्याही के मूल्य में वृद्धि से पेन की मांग में.......... होगी
A. वृद्धि
B. कमी
C. स्थिर
D. अप्रभावित
उत्तर - B. कमी
Note - स्याही और पेन पूरक वस्तुएं हैं पूरक वस्तुओं में मांग की रोच ऋणात्मक होती है।
73. मांग वक्र का ढाल सामान्यतः कैसा होता है
A. बाएं से दाएं नीचे की ओर
B. बाएं से दाएं ऊपर की ओर
C. X-अक्ष के समांतर
D. इनमें से सभी
उत्तर - A. बाएं से दाएं नीचे की ओर
Note- मांग वक्र का ढाल ऋणात्मक बाएं से दाएं नीचे की ओर गिरता हुआ होता है।
74. उपयोगिता क्रम वाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया है।
A. हिक्स तथा एलेन
B. रिकार्डो
C. गोसेन
D. पीगू
उत्तर - A. हिक्स तथा एलेन
एक शब्द में उत्तर
प्रश्न उत्तर
1. किस स्तर के बाद सीमांत उपयोगिता तथा कुल उपयोगिता घटने लगती है कुल उपयोगिता जब अधिकतम होती है।
2. विलासिता की वस्तुओं की मांग की लोच किस प्रकार की होती है अधिक लोचदार
3. उत्पादन के साधनों की मांग किस प्रकार की होती है व्युत्पन्न मांग
4. उपभोक्ता को प्राप्त होने वाली उपयोगिता के अधिकतमीकरण का बिंदु क्या कहलाता है पूर्ण संतुष्टि का बिंदु
5. जब वस्तु आवश्यक होती है तो उस वस्तु की मांग की लोच कैसी होती है बेलोचदार
6. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम गोसेन का कौन सा नियम कहलाता है प्रथम नियम
7. उदासीनता वक्र के मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर होने का क्या कारण है घटती सीमांत प्रतिस्थापन की दर
8. तटस्थता वक्र विश्लेषण का क्या आधार है क्रमवाचक उपयोगिता विश्लेषण
रिक्त स्थान की पूर्ति
प्रश्न उत्तर
1. कुल उपयोगिता................... उपयोगिता का योग होती है सीमांत
2. उच्च उदासीनता वक्र ................संतुष्टि को दर्शाता है उच्च
3. उपयोगिता .....................की आवश्यकता को संतुष्ट करने की शक्ति रखती है उपभोक्ता
4. मांग का नियम एक कथन है गुणात्मक
5. जब वस्तु की मांग से परिवर्तन उसके मूल्य में परिवर्तन से कम हो तो मांग की लोच ................होगी बेलोचदार
6. मूल्य तथा मांग में.................... संबंध होता है विपरीत
7. उपयोगिता ह्रास नियम का प्रतिपादन................... ने किया मार्शल
8. घटिया वस्तुओं के संबंध में आय प्रभाव..................... होता है ऋणात्मक
9. यदि अन्य बातें समान रहे तो पेट्रोल की कीमत में कमी होने पर टायर की मांग में................. होती है वृद्धि
10. ऊंची तटस्थता वक्र ...................स्तर की संतुष्टि को दर्शाती है अधिकतम
सत्य/असत्य
1. उपयोगिता व्यक्तिगत होती है।
सत्य
2. सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक भी हो सकती है ।
सत्य
3. गिफिन वस्तुएं घटिया वस्तुएं होती है।
सत्य
4. जब मांग तालिका को रेखा चित्र द्वारा व्यक्त किया जाता है तो उसे मांग वक्र कहते हैं।
सत्य
5. मांग वक्र दाएं से बाएं नीचे की ओर झुका हुआ होता है।
असत्य
सही जोड़ी
1. स्थानापन्न वस्तु E. चाय एवं कॉफी
2. पूरक वस्तुए D. गेंद और बल्ला
3. गिफिन वस्तुएं B. निम्न कोटि की वस्तुएं
4. बेलोचदार मांग C. आवश्यकता की वस्तुएं
5. मांग के नियम का अपवाद A. गिफिन वस्तुएं
6. कुल उपयोगिता G. सीमांत उपयोगिता का योग
7. बजट रेखा F. कीमत रेखा
उत्तर: 1 – E, 2 – D, 3 – B, 4 – C, 5 – A, 6 – G, 7 – F
सही जोड़ी (सेट-2)
1. मांग के नियम का आधार E. उपयोगिता हास नियम
2. निम्न कोटि की वस्तुएं C. गिफिन वस्तुएं
3. अनिवार्य वस्तुओं की मांग A. बेलोचदार
4. स्थिर लागत B. शून्य नहीं हो सकती
5. तटस्थता वक्र D. एक दूसरे को नहीं काटते हैं
उत्तर: 1 – E, 2 – C, 3 – A, 4 – B, 5 – D

Post a Comment

और नया पुराने
click
в