अर्द्धवार्षिक परीक्षा- 2021-22 कक्षा 11 विषय अर्थशास्त्र ( कला एवं वाणिज्य )
अर्थशास्त्र अर्द्धवार्षिक पेपर 2021
12वीं अर्थशास्त्र का पेपर
समय -03 घण्टे निर्देश पूर्णांक 80
( 1 ) सभी प्रश्न अनिवार्य है ।
( 11 ) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । प्रत्येक उप प्रश्न पर 01 अंक आवंटित है ।
( III ) प्रश्न क्रमांक 06 से 23 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है ।
( IV ) प्रश्न क्रमांक 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 30 शब्द है ।
( V ) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 75 शब्द है ।
( VI ) प्रश्न क्रमांक 20 से 24 तक प्रत्येक प्रश्न पर 04 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 120 शब्द है ।
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिए
1. सांख्यिकीय विश्लेषण का विज्ञान है ।
A. गुणात्मक आंकड़ों का
B. मात्रात्मक आंकड़ों का
C. दोनों a एवं b
D. हमसे कोई नहीं
Ans. B. मात्रात्मक आंकड़ों का
2. सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र .......है ।
A.अलग - अलग
B. संबंधित
C. प्रतियोगी
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B. संबंधित
3. कौन से आंकड़े अंवेक्षक द्वारा स्वयं एकत्रित किए जाते हैं ?
A. प्राथमिक समंक
B. द्वितीय समंक
C. a दोनों b एवं भी
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A. प्राथमिक समंक
4..एक चर के औसत मूल्य को कहा जाता है ।
A. माध्य
B . मध्यिका
C.. बहुलक
D. सूचकांक
Ans. A. माध्य
5. एक विमीय आरेख
A. एक विमीय आरेख
B. द्वि विमीय आरेख
C.वीमा रहित आरेख
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. एक विमीय आरेख
प्रश्न 2. सत्य सत्य बताइए
1. आंकड़ों के अनेक स्रोत होते हैं । सत्य
ii . सूचक स्वयं प्रश्नावली भरते हैं । सत्य
ii . माध्यिका वह मूल्य है जिसकी आवृत्ति सबसे अधिक बार होती है । सत्य
iv. ब्रिटिश काल में भारत की राष्ट्रीय आय की गणना का पहला प्रयास दादा भाई नौरोजी ने किया था । सत्य
V. घंटा , दिन , हफ्ता व महीना भौगोलिक वर्गीकरण का उदाहरण है । असत्य
Vi . अंग्रेजों ने नकदी फसलों के उत्पादन पर जोर दिया । सत्य
Vil आंकड़ों के अनेक स्रोत होते हैं ।सत्य
प्रश्न 3 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये .
1. प्रत्येक वर्ग की उच्च सीमा तथा निम्र सीमा का अंतर.......... है ।
वर्ग अंतराल
2 . वर्ग 15-20 में वर्ग अंतराल ........ है ।
5
3. केंद्रीय प्रवृत्ति की माप को........ भी कहा जाता है।
केंद्रीय मूल्य
4. भारत में पहली सरकारी जनगणना में........ हुई थी।
1872
5. भारत में नई आर्थिक नीति लागू की गई..........।
1991
6. भारत में पहली रेलगाड़ी वर्ष.......... में चली।
1853
7. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत में परंपरागत हस्तकला उद्योग का.......... हुआ।
पतन
प्रश्न 4. निम्नलिखित प्रश्नों का एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए । ।
1. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ।
1995
2. एल.पी.जी. का अर्थ है ।
Liquidfied petroleum gas द्रवित पेट्रोलियम गैस
3.. भारत में टाटा आयरन स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई ।
1907
4.. निर्देशांक ज्ञात करने का सूत्र लिखिए .
£p1
Po1= ------- x100
£p0
Note -£= सिग्मा
5 . आंकड़े कितने प्रकार के होते हैं ?
दो
6. चर क्या है
संख्यात्मक समूह
प्रश्न 5. सही जोड़ी बनाइए
क। ख
1. प्रधानमंत्री A अधिक अनुपात में उत्पादन देने वाले बीज
2. सकल घरेलू उत्पाद B. आयात की जा सकने वाली मात्रा
3. कोटा C. योजना आयोग के अध्यक्ष
4. भूमि सुधार D. कीसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष में उत्पादितत की गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य
5. उच्च उत्पादकता वाले बीज। E. कृषि क्षेत्र कि उत्पादकता वृद्धि के लिए केवल सुधार
6. सहायिकी। F. उत्पादक कार्यों के लिए सरकार द्वारा दी गई मौद्रिक सहायता
Ans. 1=C. 2. =D. 3.=B. 4=E. 5=A. 6=F
प्रश्न 6.मध्य मूल्य से क्या आशय है ?
अथवा
प्रश्नावली किसे कहते हैं ? Click
प्रश्न 7.प्राथमिक आंकड़े एकत्रित करने की विधियों के नाम लिखिए ?
अथवा
द्वितीयक आँकड़े किसे कहते हैं ?
प्रश्न 8. सूचकांक की दो सीमाएं लिखिए ?
अथवा
सहसंबंध का अर्थ लिखों?Click
प्रश्न 9. हरित क्रांति क्या है ?
अथवा
शिशु मृत्यु दर किसे कहते हैं ?
प्रश्न 10. चित्रमय प्रदर्शन से किसे कहते हैं ?
अथवा
द्विविमीय चित्र किसे कहते हैं ?
प्रश्न 11. बहुलक किसे कहते हैं ?
अथवा
माध्यिका के दो लाभ लिखिए ? Click
प्रश्न 12.औपनिवेशिक काल में भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाले प्रमुख अर्थशास्त्रियों के नाम बताइए ?
अथवा
स्वतंत्रता के समय देश में कार्य कर रहे कुछ आधुनिक उद्योगों के नाम बताइए ?
प्रश्न 13. योजना की परिभाषा दीजिए ? Click
अथवा
विक्रय अधिशेष क्या है ?
प्रश्न 14. मिश्रित अर्थव्यवस्था से क्या तात्पर्य है ?Click
अथवा
सहायिकी क्या है ?
प्रश्न 15. निजीकरण क्या है ?
अथवा
उदारीकरण से आप क्या समझते हैं?
2 औपनिवेशिक शासन काल में कृषि की गतिहीनता के मुख्य कारण क्या थे ? Click
अथवा
प्रश्नावली तैयार करते समय कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए ?
प्रश्न 17 निम्नलिखित आंकड़ों की गणना कीजिए
20 25 3015 17 35 26 18 40 45 50
अथवा
निम्नलिखित आँकड़ों से समांतर माध्य ज्ञात कीजिए ?
48,32,42,39,36,48,41,44,37,48
प्रश्न 18 भारत में औपनिवेशिक शासन की आर्थिक नीतियों का केंद्र बिंदु क्या था ? उन नीतियों के क्या प्रभाव हुए ।
अथवा
स्वतंत्रता के समय भारत के समक्ष उपस्थित प्रमुख आर्थिक चुनौतियों को समझाइए । Click
प्रश्न 19. कृषि क्षेत्रक में लागू किए गए भूमि सुधार की आवश्यकता और उनके प्रकारों की व्याख्या कीजिए ?
अथवा
औपनिवेशिक शासन काल में कृषि की गतिहिनता के मुख्य कारण क्या थे?Click
प्रश्न 20 सांख्यिकी की सार्वभौमिक उपयोगिता है , स्पष्ट कीजिए ? Click
अथवा
सांख्यिकी के मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए ?Click
प्रश्न 21. प्रश्नावली तैयार करते समय कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए।
अथवा
सांख्यिकीय आंकड़ों की चित्रमय प्रस्तुति के लाभों का वर्णन करें?
प्रश्न 22. समांतर माध्य के गुण लिखिए ?
अथवा
नीचे दिए गए आंकड़ों से समांतर माध्य ज्ञात कीजिए ?
अंक 20 30 40 50 60 70
अंक विद्यार्थियों की संख्या
8 12 20 10 6 4
प्रश्न 23.. भारत में आर्थिक सुधार क्यों आरंभ किए गए ?
अथवा
लाभ कमा रहे सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर देना चाहिए क्या आप इस विचार से सहमत हैं क्यों ? Click
व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

एक टिप्पणी भेजें