रिवर्स रेपो रेट क्या है ?
रिवर्स रेपो रेट क्या होती है?
रिवर्स रेपो रेट ब्याज की दर को कहते हैं । जिस पर व्यापारिक बैंक अपनी अतिरेक कोष ( सर प्लस फंड्स ) भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कराते हैं । ताकि ब्याज प्राप्त हो इस प्रकार के कोसों का संबंध व्यापारिक बैंकों के वैधानिक रोकड़ संचय से नहीं होता जो कि नगद कोष के अनुपात के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा करना पड़ता है।
What is reverse repo rate?
Reverse repo rate is called the rate of interest. On which the commercial banks deposit their surplus funds (sar plus funds) with the Reserve Bank of India. In order to earn interest, such loans are not related to the statutory cash reserves of commercial banks, which have to be deposited with the Reserve Bank of India as a proportion of their cash reserves.

एक टिप्पणी भेजें