12th ECONOMICS QUESTION BANK pdf 2022 in hindi
प्रश्न बैंक 12वीं अर्थशास्त्र 2022
प्रश्न बैंक कक्षा 12 वीं 2022 पीडीएफ ECONOMICS
अर्थशास्त्र प्रश्न बैंक 12वी pdf
12वीं अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Question bank ECONOMICS 12th PDF
By
MANOJ SINGH PATEL
2023 महत्वपूर्ण प्रश्न के लिए TELEGRAM CHANNEL JOIN करें
2023 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हमारे टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध है।
आमुख
प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में छात्र / छात्राओं का परीक्षा परिणाम अर्थशास्त्र विषय में आशा अनरुप नहीं रहता है । शालाओं के समय - समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान यह देखा गया है कि छात्र - छात्राओं का अर्थशास्त्र विषय में ज्ञान का स्तर संतोषजनक नहीं है । आगामी परीक्षा की तैयारी एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु यह प्रश्न बैंक तैयार किया गया है । जिसके उपयोग से शिक्षक अपने समस्त छात्रों को बेहतर अंक प्राप्त करने एवं अगली कक्षा में जाने हेतु समर्थ बना सकेंगे । इस मटेरियल को ब्लूप्रिन्ट के अनुसार उन महत्वपूर्ण पाठ्य वस्तुओं का समावेश कर तैयार किया गया है जो कि प्रभावी शिक्षण एवं छात्र - छात्राओं के अर्थशास्त्र विषय में औसत दक्षता विकसित करने एवं परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु लाभकारी सिद्ध होगा । अर्द्धवार्षिक परीक्षा में डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों का चिन्हांकन आपके द्वारा कर लिया गया होगा । यदि आपके स्कूल में एक से अधिक सेक्शन है तो विद्यार्थियों के ग्रेड के आधार पर सेक्शन में विद्यार्थियों का पुनर्वितरण कर दें । तथा एक ग्रेड के विद्यार्थियों को एक सेक्शन में रखें ताकि उन विद्यार्थियों को उनके स्तर के अनुरूप पढाया जाये । प्रदेश के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों से अपेक्षा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि वे इस माड्यूल से शाला के छात्र - छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय का नियमित निदानात्मक कक्षाओं में अभ्यास करायेंगे ताकि प्रत्येक विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो सके ।
शिक्षकों से अपेक्षित कार्यवाही डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थयों को आगामी 2 माह तक इस प्रश्न बैंक अनुसार अभ्यास कराएं । विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न को किस तरह लिखना है इसे समझाएं । विद्यार्थियों द्वारा की जा रही गलतियों को सुधारें ।
भाग -1 अध्याय 1
व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 6 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक =1
अति लघु उत्तरीय प्रश्न दो अंक =1
लघु उत्तरीय प्रश्न 3अंक=1
कुल अंक= 6
👇
सही विकल्प चुनकर लिखिये -
1 . सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अर्थ है
A. विशिष्ट आर्थिक इकाइयों का अध्ययन
B. संपूर्ण अर्थव्यवस्था का अध्ययन
C. कुल राष्ट्रीय आय का अध्ययनत
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. विशिष्ट आर्थिक इकाइयों का अध्ययन
2.उस केन्द्रीय समस्या की पहचान कीजिए जो उत्पादित की जाने वाली वस्तुओं की मात्रा से संबंधित है।
A. क्या उत्पादन किया जाए
B. कैसे उत्पादन किया जाए
C. किसके लिए उत्पादन किया जाए
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. क्या उत्पादन किया जाए
3 समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है
A. व्यक्तिगत मात्राओं से
B. व्यक्तिगत उत्पादन से
C. सामूहिक मात्रा से
D. उपयुक्त सभी से
Ans. C. सामूहिक मात्रा से
4. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में सामाजिक हित एवं कल्याण को महत्व दिया जाता है
A. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में
B.समाजवादी अर्थव्यवस्था में
C. मिश्रित अर्थव्यवस्था में
D.विकसित अर्थव्यवस्था में
Ans. B.समाजवादी अर्थव्यवस्था में
5. प्रोफेसर से सेम्युलसन ने निम्न में से किस समस्या को अर्थव्यवस्था की बुनियादी समस्या माना है।
A. किन वस्तुओं का कितनी मात्रा में उत्पादन किया जाना चाहिए
B. वस्तुओं का उत्पादन किस प्रकार किया जाए
C. वस्तुओं का उत्पादन किसके लिए किया जाए
D. उपयुक्त सभी
Ans. D. उपयुक्त सभी
8. अर्थव्यवस्था में ..........क्षेत्र होते हैं
A. दो। B. तीन
C. चार। D. इनमें से कोई नहीं
Ans. B. तीन
7. निम्न में से कौन सा अर्थशास्त्र का विभाग नहीं है ।
A. उपभोग B.विनिमय
C. वितरण D. बजट
Ans. D. बजट
8. सुक्ष्म ( व्यष्टि )अर्थशास्त्र अध्ययन करता है .
A. राष्ट्रीय उत्पादन का
B. विशिष्ट फर्मों का
C. किमतों के स्तर का
D. उपयुक्त सभी का
Ans. B. विशिष्ट फर्मों का
9. व्यष्टि अर्थशास्त्र निम्न में से किस पर ध्यान नहीं देता
A. बेरोजगारी की समस्या
B. अर्थव्यवस्था मुद्रा स्फीति
C. कुल मांग
D. जूट उद्योग
Ans. उपरोक्त प्रश्नों का आंसर एबीसी है तीनों ऑप्शन समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत आते हैं अतः प्रश्न में दिए गए ऑप्शन प्रश्न के अनुसार सही नहीं है।
10. निम्न में से एक सकारात्मक अर्थशास्त्र का उदाहरण है ।
A. कीमत वृद्धि नियंत्रण के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदम
B. किसी अर्थव्यवस्था में आय का असमान वितरण
C. भारत को अति जनसंख्या वाला देश नहीं होना चाहिए
D. आय के असमान वितरण में कमी
Ans. A. कीमत वृद्धि नियंत्रण के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदम
11. अर्थशास्त्र जीवन के साधारण व्यवसाय में मानव जाति का अध्ययन है।" यह परिभाषा किसके द्वारा दि गई है।
A. एडम स्मिथ
B. रोबिन्स
C. मार्शल
D. पीगू
Ans. C. मार्शल
12. सर्वप्रथम सूक्ष्म शब्द का प्रयोग किसने किया।
A. मार्शल
B. बोर्डिंग
C. कीन्स
D. रेगनर फ्रिश
Ans. D. रेगनर फ्रिश
13. व्यष्टि अर्थशास्त्र का दोष है .
A. संपूर्ण अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं
B. समूह पर लागू नहीं
C. अवास्तविक मान्यताएं
D. उपरोक्त सभी
Ans. D. उपरोक्त सभी
14. निम्नलिखित में से कौन-सी आर्थिक क्रिया नहीं है
A. शिक्षक द्वारा अध्यापन
B. चिकित्सक द्वारा मरीज की चिकित्सा
C.कालाबाजारी
D.कृषक द्वारा कृषि कार्य
Ans. C.कालाबाजारी
15 अर्थशास्त्र की प्रकृति है
A. विज्ञान
B. कला
C.विज्ञान एवं कला दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C.विज्ञान एवं कला दोनों
16. जब कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए वस्तुएं खरीदना है तो वह कहलाता है।
A. उपभोक्ता
B. उत्पादक
C. सेवा धारी
D. सेवा प्रदाता
Ans. A. उपभोक्ता
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. व्यष्टि अर्थशास्त्र से क्या आशय है ? CLICK
2. व्यष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य यंत्र कीमत यंत्र है । समझाइए ।
3. अर्थव्यवस्था से क्या आशय है ? CLICK
4. पूंजीबादी अर्थव्यवस्था से क्या आशय है ? CLICK
5. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या से क्या आशय है ? CLICK
6. समाजबादी अर्थव्यवस्था से क्या आशय है ? CLICK
लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है , शब्द
1. समाजबादी अर्थव्यवस्था की विषेषताएं लिखिए । CLICK
2.व्यष्टि अर्थशास्त्र की सीमाएं लिखिए । CLICK
3. केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था एवं बाजार अर्थव्यवस्था में अंतर लिखिए ।CLICK
4. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की कोई तीन विशेषताएं लिखिए ।CLICK
5. मिश्रित अर्थव्यवस्था की तीन प्रमुख विशेषताएं बताइए । CLICK
6.आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के कोई तीन कारण लिखिए । CLICK
7.एक अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याएं क्या हैं ? CLICK
8.व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर स्पष्ट कीजिए । CLICK
भाग -1 अध्याय 2
उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 9 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंक वार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) = 3
अति लघुउत्तरीय प्रश्न ( 2 अंक ) =1
विश्लेष्णात्मक प्रश्न ( 4 अंक )= 1
कुल अंक=9
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही विकल्प चुनकर लिखिये ( प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है )
1. कीमत अनुपात Px / Py का ढाल सूचित करता है ।
( a ) बजट रेखा
( b ) बजट समूह ( सेट )
( c ) कीमत रेखा
( d ) ( a ) और ( c ) दोनों
Ans. ( d ) ( a ) और ( c ) दोनों
2. उदासीनता वक्र का नीचे की ओर ढाल सूचित करता है -
( a ) धनात्मक ढाल
B. ऋणात्मक ढाल
( c ) स्थिर ढाल
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. B. ऋणात्मक ढाल
3. सीमांत उपयोगिता हो सकती है -
( a ) धनात्मक
( b ) ऋणात्मक
( c ) शून्यात्मक
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans. ( d ) उपर्युक्त सभी
4. सीमांत उपयोगिता और कुल उपयोगिता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है -
A. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।
( b ) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता घटने ( गिरने ) लगती है ।
( c ) जब सीमांत उपयोगिता धनात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है
D. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
Ans. D. जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है , तब कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
5. उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त होती है , तब सीमांत उपयोगिता होती है -
( a ) धनात्मक
( b ) ऋणात्मक
( c ) शून्यात्मक
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( c ) शून्यात्मक
6. सीमान्त उपयोगिता हास नियम आधार होता है
( a ) मूल्य निर्धारण का
( b ) मांग का नियम
( c ) उपभोक्ता की बचत का
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans. ( d ) उपर्युक्त सभी
7. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तब कुल उपयोगिता
( a ) घटने लगती है ।
( b ) बढ़ने लगती है।
( c ) स्थिर हो जाती है ।
( d ) गुणा करती है
Ans. ( c ) स्थिर हो जाती है ।
8. उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है
( a ) सीमान्त उपयोगिता
( b ) धनात्मक उपयोगिता
( c ) ऋणात्मक उपयोगिता
( d ) शून्यात्मक उपयोगिता
Ans. ( a ) सीमान्त उपयोगिता
9. उपयोगिता को परोक्ष रूप से मापा जा सकता है
( a ) मुद्रा द्वारा
B. इकाईयों द्वारा
C. मुद्रा और इकाईयों द्वारा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. C. मुद्रा और इकाईयों द्वारा
10. सीमांत उपयोगिता है
( a ) कुल घटती औसत उपयोगिता
( b ) कुल उपयोगिता में वृद्धि
( c ) कुल बढ़ती औसत उपयोगिता
( d ) कुल उपयोगिता का इकाईयों की संख्या में भाग
Ans. ( b ) कुल उपयोगिता में वृद्धि
11. उदासीनता वक्र संश्लेषण द्वारा निम्न में से कौन सी स्थिति उपभोक्ता संतुलन की है ?
( a ) MUx = Px
B. MUx / Px = MUy / Py
C. MRSxy
D. MUx = MUy
Ans. B. MUx / Px = MUy / Py
12 . सुरेश द्वारा सेब की 6 वी इकाई से प्राप्त कुल उपयोगिता 300 इकाई है तथा 7 वी इकाई में प्राप्त सीमान्त उपयोगिता ) इकाई है । कुल उपयोगिता 7 वी इकाई तक कितनी होगी ?
( a ) 330 ( b ) 270
( c ) 300 ( d ) 30
Ans. ( a ) 330
13. एक उपभोक्ता संतुलन स्थिति में होगा यदि सीमांत उपयोगिता वस्तु के लिए समान हो
( a ) वस्तु की मांग
( d ) वस्तु की पूर्ति के
( c ) वस्तु की कीमत के
D. उपरोक्त सभी
Ans. D. उपरोक्त सभी
14. उपभोक्ता संतुलन , स्थिति में उस बिन्दु पर होता है जब बजट लाइन रेखा
( a ) उदासीनता वक्र के उपर हो
( b ) उदासीनता वक्र के नीचे हो
( c ) उदासीनता वक्र के लम्बवत हो
( d ) उदासीनता वक्र को काटे
Ans. ( c ) उदासीनता वक्र के लम्बवत हो
15 . यदि_ MUy = 20 ; MUx = 60 कीमत y वस्तु की = 4 रू . तब x वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा ?
( a ) 14 रु .
( b ) 3 रु .
( c ) 12 रु .
( d ) 4 रु .
Ans. ( c ) 12 रु .
Note- = MUx /Py = MUy / Py
60/x = 20 / 4
240=20x
x= 240/20
x= 12
16. उदासीनता वक्र सदैव होता है.
( a ) मूल बिन्दु के नतोदर
( b ) मूल बिन्दु के उन्नतोदर
( c ) एक लम्बवत सीधी रेखा
( d ) एक समानान्तर सीधी रेखा
Ans. ( b ) मूल बिन्दु के उन्नतोदर
17. दो वस्तुओं के बीच विनिमय दर उदासीनता वक्र विश्लेषण से दर्शाता है
( a ) कीमत रेखा
( b ) उदासीनता वक्र
( c ) उदासीनता तालिका
( d ) उपरोक्त सभी
Ans. ( d ) उपरोक्त सभी
18. उदासीनता वक्र का ढाल दर्शाता है -
A. कीमत अनुपात
( b ) हासमान ( घटती हुई )
( c ) साधन विकल्प
( d ) सीमांत उपयोगिता
Ans. ( b ) हासमान ( घटती हुई )
19. यदि एक उपभोक्ता अपनी बजट रेखा के नीचे है तब वह
( a ) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
( b ) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
( c ). शायद अपनी आय को खर्च करे
( d ) संतुलन स्थिति में होगा
Ans. ( a ) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा
20. उदासीनता मेप दर्शाता है -
( a ) उच्च उदासीनता वक्र
( b ) नीचे उदासीनता वक्र
( c ) उदासीनता वक्र परिवार
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans. ( c ) उदासीनता वक्र परिवार
21. उपयोगिता आमतौर पर से संबंधित है
A. संतुष्टि
B. आवश्यक
C. बेकार
D. उपयोगी
Ans. A. संतुष्टि
22. जब कुल उपयोगिता अधिकतम है तब सीमांत उपयोगिता है।
( a ) शून्य
( b ) वापसी के नियम
( c ) न्यूनतम
( d ) संतुलन
Ans. ( a ) शून्य
23. एक उपभोक्ता संतुलन में है जब सीमांत उपयोगिताएं है
( a ) बढ़ रहा है
( b ) बराबर
( c ) न्यूनतम
( d ) सबसे ऊंचा
Ans. ( b ) बराबर
24. की वजह से एक उपभोक्ता का खर्च प्रतिबंधित है -
( a ) उपयोगिता अधिकतम
( b ) बजट की कमी
( c ) डिमांड कर्व
( d ) सीमान्त उपयोगिता
Ans. ( a ) उपयोगिता अधिकतम
25. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु पूरक वस्तु है
A. चाय तथा कॉफी
B. कोक तथा पेप्सी
C. चावल तथा गेहूं
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. D. इनमें से कोई नहीं
26. सामान्य वस्तु की मांग उपभोक्ता की आय बढ़ने पर
A. बढ़ती है
B. मांग में कमी
C. घटती है
D. ना घटती है ना बढ़ती है
Ans. A. बढ़ती है
27. स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि से होता है ।
A. मांग में विस्तार
B. मांग में कमी
C. मांग में वृद्धि
D. नीचे की ओर
Ans. C. मांग में वृद्धि
28. पेट्रोल की कीमत बढ़ जाने पर कार की मांग वक्र खिसक जाती है ।
A. दाएं तरफ
B. बाई तरफ
C. ऊपर की ओर
D. नीचे की ओर
Ans. A. दाएं तरफ
29. किसी वस्तु की मांग वक्र खींची जाती है इस मान्यता में की -
A. स्थानापन्न वस्तु की कीमत में परिवर्तन नहीं होता
B. उपभोक्ता की रूचि तथा प्राथमिकताएं पूर्ववत रहती है
C. उपभोक्ता की आय अपरिवर्तित रहती है
D. उक्त सभी
Ans. D. उक्त सभी
30. इनमें से कौन सी वस्तु स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण नहीं है
A. चाय तथा कॉफी
B. स्याही का पेन या बॉल पेन
C. कोक तथा पेप्सी
D. ब्रेड या बटर
Ans. D. ब्रेड या बटर
31. मांग का नियम कहता है कि वस्तु की कीमत तथा उसकी मांग की मात्रा में संबंध होता है।
A. विपरीत
B. अनुपातिक
C. धनात्मक
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. विपरीत
32. मांग का विस्तार से आशय है -
A. मांग वक्र का दाएं और खिसकना
B. मांग वक्र का नीचे जाना
C. मांग वक्र का ऊपर जाना
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. मांग वक्र का दाएं और खिसकना
33. व्यक्तिगत मांग का निर्धारण होता है ।
A. जनसंख्या के आकार एवं सरचना द्वारा
B. जलवायु और मौसम द्वारा
C. आय के वितरण द्वारा
D. इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Ans. D. इनमें से किसी के द्वारा नहीं
34. निम्नांकित मांग अनुसूची का प्रभाव मांग वक्र पर क्या होगा
कीमत रुपए में 20. 20
मांग इकाइयां 100. 70
A. मांग वक्र दाएं और खिसकना
B. मांग वक्र का ऊपर जाना
C. मांग वक्र बाई और खिसकना
D. मांग वक्र का नीचे जाना
Ans. C. मांग वक्र बाई और खिसकना
36. किसी वस्तु की मांग के विवरण शामिल हैं।
A. वस्तु की कीमत
B. समयावधि
C. वस्तु की मात्रा
D. उक्त सभी
Ans. D. उक्त सभी
37. जब उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है तो हल्की वस्तु की मांग वक्र चली जाए -
A. जाती ओर
B. ऊपर की ओर
C. बाई और
D. नीचे की ओर
Ans. C. बाई और
38. यदि x वस्तु की कीमत गिर जाने पर y वस्तु की कीमत ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है
A. स्थानापन्न
B. असम्बंध
C. पूरक
D. प्रतिस्पर्धी
Ans. B. असम्बंध
39. यदि x वस्तु की कीमत होती हो जाने पर x वस्तु की कीमत भी ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है ।
A. स्थानापन्न
B. असम्बंध
C. पूरक
D. प्रतिस्पर्धी
Ans. A. स्थानापन्न
40. यदि x वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं हो तो इसे कहेंगे
A. पूर्ण: लोचदार
B. कम लोचदार
C. पूर्णत: बेलोचदार
D. अधिक लोचदार
Ans. C. पूर्णत: बेलोचदार
41. एक वस्तु की मांग DD से de हो जाती है तो क्या कहा जाएगा कि-
A. वस्तु की कीमत में गिरावट
B. वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना
C. स्थानापन्न वस्तु की कीमत ऊची हो जाना
D. पूरक वस्तुओं की कीमत ऊंची हो जाना
Ans. C. स्थानापन्न वस्तु की कीमत ऊची हो जाना
Note- कीमत स्थिर होने के बाद भी मांग में वृद्धि हो रही है।
42. एक वस्तु की मांग की लोच ऊंची नहीं होगी जब वह
A. क्रेता के लिए आवश्यक हो
B. उसके कई उपयोग संभव हो
C. उसकी स्थानापन्न वस्तुएं अधिक हो
D. वह महंगी हो
Ans. A. क्रेता के लिए आवश्यक हो
Note - आवश्यक वस्तुओं की मांग की लोच कम होती है अर्थात बेलोचदार होती है
43. किसी वस्तु की मांग कम लोचदार होगी जब-
A. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
B. प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
C. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में = प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
D. कीमत में परिवर्तन हो जाने पर भी मांग पूर्ववत रहना
Ans. A. प्रतिशत परिवर्तन कीमत में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में
Note- कम लोचदार वस्तुओं की मांग की लोच में परिवर्तन कीमत में परिवर्तन के अनुपात में कम होता है
44. निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है ।
A. माचिस
B. दवाइयां
C. एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक
D. एयर कंडीशनर
Ans. D. एयर कंडीशनर
Note- विलासिता की वस्तुओं की मांग की लोच लोचदार होती है।
45. यदि किसी वस्तु की मांग की कीमत लोच इकाई से कम हो तो कीमत में कमी होगी
A. मांग की मात्रा में वृद्धि से कम अनुपात में
B. मांग की मात्रा में वृद्धि से अधिक अनुपात में
C. वस्तु पर कुल व्यय में वृद्धि
D. इनमें से कोई भी नहीं
Ans. B. मांग की मात्रा में वृद्धि से अधिक अनुपात में
Note - वस्तु बेलोचदार है तो कीमत की तुलना में मांगी गई मात्रा में कम अनुपात में परिवर्तन होगा
46. यदि किसी वस्तु की मांग धनवान उपभोक्ता द्वारा की जाती है तो सामान्यतः किस की मांग होती है
A. कम लोचदार
B. इकाई लोचवाली
C. अधिक लोचदार
D. पूर्णतः लोचदार
Ans. C. अधिक लोचदार
Note- विलासिता वाली वस्तुओं की मांग की लोच अधिक होती है
47. एक मध्यम स्तर के रेस्टोरेंट में भोजन की मांग लोचदार होती है यदि रेस्टोरेंट का संचालक कीमत बढ़ाने का विचार रखता है परिणाम हो सकता है ।
A. भोजन की मांग की मात्रा में अधिक कमी
B. मांग की मात्रा में कोई कमी नहीं
C. मांग की मात्रा में मामूली कमी
D. मांग की मात्रा में असीमित कमी
Ans. A. भोजन की मांग की मात्रा में अधिक कमी
Note - रेस्टोरेंट में भोजन की मांग लोचदार है अतः कीमत बढ़ने पर मांग में अधिक कमी आएगी।
48. गिफिन वस्तुए किस प्रकार की होती है।
A. निकृष्ट
B. विशिष्ट
C. श्रेष्ठ
D. सामान्य
Ans. A. निकृष्ट
Note- गिफिन वस्तुएं अर्थात घटिया वस्तुएं या निकृष्ट वस्तुओं में मांग का नियम नहीं लागू होता।
49. स्याही के मूल्य में वृद्धि से पेन की मांग में.......... होगी
A. वृद्धि
B. कमी
C. स्थिर
D. अप्रभावित
Ans. B. कमी
Note - स्याही और पेन पूरक वस्तुएं हैं पूरक वस्तुओं में मांग की रोच ऋणात्मक होती है।
50. मांग वक्र का ढाल सामान्यतः कैसा होता है
A. बाएं से दाएं नीचे की ओर
B. बाएं से दाएं ऊपर की ओर
C. X-अक्ष के समांतर
D. इनमें से सभी
Ans. A. बाएं से दाएं नीचे की ओर
Note- मांग वक्र का ढाल ऋणात्मक बाएं से दाएं नीचे की ओर गिरता हुआ होता है।
51. उपयोगिता क्रम वाचक सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया है।
A. हिक्स तथा एलेन
B. रिकार्डो
C. गोसेन
D. पीगू
Ans. A. हिक्स तथा एलेन
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. उपयोगिता को परिभाषित कीजिए । CLICK
2. उपभोक्ता का अर्थ बताइये ।
Ans. उपभोक्ता उस व्यक्ति को कहते हैं जो विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का उपभोग करता है एवं उनसे संतुष्टि प्राप्त करता है जैसे :- गेहूं ,पंखा, टीवी ,फ्रिज आदि।
3. कुल उपयोगिता अधिकतम कब होती है ?
Ans. उपयोगिता के सिद्धांत अनुसार जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है तब सीमांत उपयोगिता शुन्य हो जाती है सीमांत उपयोगिता का शून्य होना उपभोक्ता की पूर्ण संतुष्टि को बताता है।
4. उपयोगिता क्या है ? CLICK
5. उदासीनता वक्र नकारात्मक ढाल क्यों बनाते हैं ?
Ans. उदासीनता वक्र दो वस्तुओं के उन संयोगो को बताता है जिनके बीच उपभोक्ता उदासीन होता है। उपभोक्ता जब एक वस्तु का उपभोग बढ़ाता है तब उसे दूसरी वस्तु के उपभोग को त्यागना पड़ता है। प्रतिस्थापन कि दर में परिवर्तन के कारण उदासीनता वक्र का ढाल ऋणात्मक होता है।
6. उदासीनता मानचित्र क्या है ?
7. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के दो व्यावहारिक महत्व बताइए ।
Ans. 1. उपभोक्ता बचत का आधार-अनुमानित व्यय एवं वास्तविक व का अंतर उपभोक्ता की बचत होता है उपभोग बढ़ने पर बचत कम होती जाती है जो सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम को फॉलो करता है।
2. कर प्रणाली में उपयोगी - प्रगतिशील कर प्रणाली सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम पर आधारित है अमीरों की बढ़ती आय पर सरकार अधिक कर प्राप्त करती है तथा आय के वितरण में समानता लाने का प्रयास करती
8. उपभोक्ता संतुलन का अर्थ बताइये ।
Ans. एक उपभोक्ता संतुलन की अवस्था में तब होता है जब अपनी सीमित आय की सहायता से वस्तुओं को उनके दी गई किमतों पर खरीद कर अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करता है।
9. धनात्मक और ऋणात्मक उपयोगिता से क्या तात्पर्य है ?
Ans. उपभोक्ता की पूर्ण संतुष्टि पर सीमांत उपयोगिता शुन्य हो जाती है। सीमांत उपयोगिता वहां तक धनात्मक रहती है इसके बाद भी उपभोक्ता उपभोग जारी रखता है तो सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक हो जाती है।
10 उपभोक्ता के बजट समूह से आप क्या समझते हैं ? CLICK
11 . बजट रेखा क्या हैं ? CLICK
12. पूरक वस्तुएं किसे कहते हैं ? CLICK
13. मांग का नियम क्या है ? CLICK
विश्लेषणात्मक प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है शब्द सीमा लगभग 120 शब्द )
1. उदासीनता वक्र विश्लेषण का उपयोग करते हुये उपभोक्ता संतुलन की स्थिति को समझाइये ।
Ans. एक उपभोक्ता संतुलन की अवस्था में तब होता है जब अपनी सीमित आय की सहायता से वस्तुओं को उनके दी गई किमतों पर खरीद कर अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करता है।
उपरोक्त चित्र में उपभोक्ता संतुलन बिंदु P पर प्राप्त करता है। जहां उदासीनता वक्र IC2 कीमत रेखा को स्पर्श करता है। यहां वस्तु X वस्तु Y एक की मात्रा को खरीदा है । जबकि उदासीनता वक्र IC1 पर संपूर्ण को खर्च नहीं करता। उदासीनता वक्र IC3 उपभोक्ता के बजट से बाहर है जबकि उपभोक्ता इस उदासीनता वक्र पर नहीं पहुंच सकता।
2. सम - सीमांत उपयोगिता हास नियम को एक उदाहरण द्वारा समझाइए
Ans. सम सीमांत उपयोगिता नियम बताता है कि एक उभोक्ता अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करने के लिए अपनी आय को विभिन्न वस्तुओं पर इस प्रकार व्यय करेगा कि प्रत्येक वस्तु पर खर्च की गई रुपए के अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली सीमांत उपयोगिता बराबर हो जाए।
माना के एक उपभोक्ता दो वस्तुओं अमरूद और केला पर ₹12 खर्च करता है।
इकाइयां अमरूद की केला की
सीमांत उप. सीमांत उप.
1 100 80
2 80 40
3 60 30
4 40 20
5 20 10
40/2=40/2=20
इस परिस्थिति में उपभोक्ता 4 इकाई अमरूद की और 2 इकाई केले की खरीदता है।
चूंकि कुल व्यय=कुल आय
4 इकाई अमृत की लागत =4x2=8
दो इकाई केला की लागत=2x2=4
इस प्रकार उन्हें ₹12 हुआ।
3. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम की रेखाचित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए ।
4. उदासीनता वक्र क्षैतिज या लम्बवत् अक्ष को स्पर्श क्यों नहीं करते हैं ? स्पष्ट कीजिए ।
Ans. उदासीनता वक्र के सिद्धांत अनुसार उसकी एक विशेषता है कि वह किसी भी अक्ष X या Y को छू नहीं सकता। क्योंकि उदासीनता वक्र दो वस्तुओं के ऐसे संयोग को बताता है जिन पर उपभोक्ता व्यय करता है अगर उपभोक्ता वक्र किसी एक अक्ष को स्पर्श करता है तो उस अक्ष की 0 शून्य मात्रा ही प्राप्त करता है और दूसरी वस्तु पर उसका संपूर्ण व्यय होगा जो कि नियम अनुरूप नहीं है ।
उपरोक्त चित्र अनुसार उपभोक्ता वस्तु Y पर ₹0 व्यय कर रहा है । जबकि वस्तु X पर अपनी आय का संपूर्ण भाग वह करता है।
5. मांग के नियम की रेखाचित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए । CLICK
6. मांग के नियम का महत्व समझाइए ।
7. मांग को निर्धारित करने वाले घटकों को समझाइये । CLICK
8. मांग के नियम के अपवादों को समझाइये ।
9. मांग की लोच के प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
मांग की लोच के तीन प्रकार हैं जो निम्नलिखित हैं।
1.मांग की कीमत लोच- मांग की कीमत लोच वस्तु की कीमत में प्रतिशत परिवर्तन के अनुपात में मांगी गई मात्रा में कितना परिवर्तन होता है की माप है।
सूत्र
मांग की कीमत लोच= मांग में अनुपातिक परिवर्तन/ कीमत में अनुपातिक परिवर्तन
वस्तु की कीमत और मांगी गई मात्रा में विपरीत संबंध होता है।
2. मांग की आय लोच- उपभोक्ता की आय के अनुपात की तुलना में मांगी गई मात्रा में कितना परिवर्तन होता है यह मांग की आय लोच से ज्ञात किया जा सकता है उपभोक्ता की आय और मांगी गई मात्रा में सीधा संबंध पाया जाता है।
3. मांग की आय लोच -एक वस्तु की कीमत में परिवर्तन का दूसरी वस्तु की मांग पर क्या प्रभाव पड़ता है यह मांग की आर्यन दोस्त से याद किया जाता है प्रतिस्थापन वस्तुएं इन वस्तुओं की मांग एक दूसरे के बदले की जाती है चाय कॉफी पूरक वस्तुएं इन वस्तुओं की मांग एक साथ की जाती है जैसे कार पेट्रोल।
10. कीमत मांग लोच के निर्धारक तत्व समझाइये । CLICK
11. विभिन्न प्रकार की मांग की कीमत लोच का वर्णन कीजिए तथा रेखाचित्र की सहायता से उन्हें समझाइये । CLICK
12. उपयोगिता की विशेषताएँ लिखिये । CLICK
13. सीमांत उपयोगिता , कुल उपयोगिता तथा औसत उपयोगिता में सम्बंध बताइये ।
उत्तर कुल उत्पाद सीमांत उत्पाद और औसत उत्पाद में निम्नलिखित संबंध है।
1. उत्पादन के प्रथम अवस्था में कुल उत्पादन मोड़ के बिंदु तक बढ़ती हुई अवस्था में तथा मोड़ के बिंदु के बाद भी बढ़ती हुई दर से बढ़ता है सीमांत उत्पादन भी मोड के बिंदु तक तेजी से बढ़ता है तथा औसत उत्पादन धनात्मक रूप से बढ़ता है।
2. उत्पादन की विधि अवस्था में कुल उत्पादन इधर से बढ़ता है और अंतिम रूप से अधिकतम हो जाता है सीमांत उत्पादन घटने लगता है तथा औसत उत्पादन भी घटता है पर दोनों धनात्मक रहते हैं।
3. उत्पादन के प्रति अवस्था में कुल उत्पादन गिरने लगता है जबकि सीमांत उत्पादन ऋणात्मक हो जाता है एवं औसत उत्पादन भी गिरता है किंतु धनात्मक रहता है।
भाग -1 अध्याय 3
उत्पादन तथा लागत
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 8 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक= 4
विश्लेषणात्मक प्रश्न चार अंक= 4
कुल अंक =8
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनकर लिखिए।
1. उत्पादन से घटक होते हैं।
A. दो- B. तीन
C. चार D. पांच
Ans. D. पांच
Note- उत्पादन के पांच- साधन ,भूमि ,पूंजी, श्रम ,साहस ,संगठन
2. उत्पाद के प्रकार होते हैं
A. कुल उत्पाद
B. औसत उत्पाद
C. सीमांत उत्पाद
D. सभी
Ans.D सभी
3. प्रतिफल के नियम है।
A. एक। B. दो
C. तीन। D. चार
Ans. C. तीन
Note- प्रतिफल के तीन नियम है -बढ़ते प्रतिफल, स्थिर प्रतिफल, घटते प्रतिफल
4. पैमाने के प्रतिफल की दशा में उत्पादन में परिवर्तन तब होता है जब
A. सभी साधनों में परिवर्तन आनुपातिक हो
B एक साधन में परिवर्तन अनुपातिक हो
C. दो साधन में परिवर्तन अनुपातिक हो
D. चार साधन में परिवर्तन अनुपातिक हो
Ans. A. सभी साधनों में परिवर्तन आनुपातिक हो
Note - दीर्घकाल में उत्पादन के सभी साधन परिवर्तनशील हो जाते हैं सभी साधनों में अनुपातिक परिवर्तन का उत्पादन पर प्रभाव को मापा जाता है।
5. स्थिर लागत को कहते हैं ।
A. परिवर्तनशील लागत
B. प्रमुख लागत
C. पूरक लागत
D. अल्पकालीन लागत
Ans. C. पूरक लागत
6. स्थिर लागत का उदाहरण नहीं है ।
A. पूंजी का ब्याज
B. भवन का किराया
C. यंत्रों पर मूल्य हास
D. माल का क्रय
Ans. D. माल का क्रय
Note- माल का क्रय परिवर्तनशील लागत है।
7. परिवर्तनशील लागत का उदाहरण नहीं है ।
A. माल का क्रय
B. श्रम
C. प्रत्यक्ष व्यय
D. पूंजी पर ब्याज
Ans. D. पूंजी पर ब्याज
Note - पूंजी पर ब्याज स्थिर लागत है।
8. कुल लागत में उत्पादन की मात्रा से भाग देने पर प्राप्त होती है।
A. परिवर्तनशील लागत
B. औसत स्थिर लागत
C. औसत परिवर्तनशील लागत
D. कुल औसत लागत
Ans. B. औसत स्थिर लागत
Note - औसत स्थिर लागत =कुल लागत / उत्पादन की मात्रा & AFC=AC/Q
9. जब सीमांत उत्पाद बढ़ता है तो
A. कुल उत्पाद बढ़ती दर से बढ़ता है
B. कुल उत्पाद अपने अधिकतम बिंदु पर होता है
C. कुल उत्पाद घटती दर से बढ़ता है
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. कुल उत्पाद बढ़ती दर से बढ़ता है
Note - सीमांत उत्पाद के बढ़ने से कुल उत्पाद भी मोड़ के बिंदु तक बढ़ती दर से बढ़ता है।
10. जब सीमांत उत्पाद औसत उत्पाद से अधिक होता है तो
A. औसत उत्पाद घटता है पर धनात्मक रहता है
B. औसत उत्पाद बढ़ता है ।
C. औसत उत्पाद समान होता है और अधिकतम होता है
D. औसत उत्पाद सीमांत उत्पादकता के बराबर होता है
Ans. B. औसत उत्पाद बढ़ता है ।
11. एक फॉर्म अपने स्थिर साधनों को किस अवधि में नहीं बदल सकती
A. कभी भी
B. दीर्घकाल में
C. अल्पकाल में
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C. अल्पकाल में
12. निम्न में से कौन सी मद परिवर्ती लागत का उदाहरण है
A. कच्चे माल की लागत
B. इमारत का किराया
C. बीमा की किस्त
D. नगरपालिका कर
Ans. A. कच्चे माल की लागत
13. औसत स्थिर लागत...........
A. उत्पादन के हर स्तर पर उतनी ही रहती है ।
B. उत्पादन बढ़ने पर बढ़ती है
C. उत्पादन बढ़ाने पर घटती है
D. प्रारंभ में बढ़ती है फिर घटती हैं
Ans. C. उत्पादन बढ़ाने पर घटती है
14. जब कीमत कम करके अधिक बेचा जा सकता है तब-
A. AC = AR
B. AR < MR
C. MC = MR
D. AR = MR
Ans. B. AR < MR
15. कुल उत्पाद कैसे निकाला जा सकता है।
A. £AP
B. £TP
C. £MP
D. इनमें से कोई नहीं।
Ans. B. £TP
Note - £ सिग्मा
16. उत्पादन फलन में उत्पादन किस का फलन है।
A. उत्पादन का
B. कीमत का
C. कुल व्यय का
D. उपरोक्त सभी
Ans. D. उपरोक्त सभी
17. जब सीमांत उत्पाद शून्य हो तो कुल उत्पाद की स्थिति होगी
A. शून्य
B. धनात्मक
C. ऋणात्मक
D. अधिकतम
Ans. D. अधिकतम
18. उत्पादन फलन को व्यक्त करता है।
A . Qx = Px
B. Qx = Xx
C. Qx = f( A,B,C,D,)
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C. Qx = f( A,B,C,D,)
19. क्या सीमांत उत्पाद शून्य या ऋणात्मकत्मक हो सकता है।
A. हां
B. नहीं
C. शायद
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. हां
Note - उत्पादन की तृतीय अवस्था में सीमांत उत्पादन शून्य एवं उसके बाद ऋणात्मक होने लगता है।
20. पैमाने के बढ़ते प्रतिफल के लागू होने के क्या कारण हैं ।
A. आंतरिक बचते
B. बाह्य बचते
C. आंतरिक एवं बाह्य दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C. आंतरिक एवं बाह्य दोनों
21. वह बचते कौन सी है जो फर्म को अपने कार्यों से प्राप्त होती है
A. आंतरिक बचते
B. बाह्य बचते
C. A और B. दोनों
D. उपर्युक्त सभी
Ans. A. आंतरिक बचते
22. उत्पादन के साधन है
A. भूमि
B. पूंजी
C. श्रम
D. उपरोक्त सभी
Ans. D. उपरोक्त सभी
23. श्रम उदाहरण है
A. स्थिर साधन का
B. परिवर्तनशील साधन का
C. Aऔर B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. B. परिवर्तनशील साधन का
24. उत्पादन प्रक्रिया है
A. उपभोग की
B. आय पैदा करने की
C. मूल्य वृद्धि की
D. मूल्य में कमी करने की
Ans. A. उपभोग की
Note - उपभोग आर्थिक क्रियाओं का आदि एवं अंत है।
25. जब कुल उत्पादन में बढ़ती हुई दर से वृद्धि होती है तब सीमांत उत्पादन
A. बढ़ता है
B. स्थिर रहता है
C. शून्य हो जाता है
D. अधिकतम होता है
Ans. A. बढ़ता है
26. भौतिक अदाओं और भौतिक प्रदा के संबंध को कहते हैं
A. लागत फलन
B. आगम फलन
C. उत्पादन फलन
D. तकनीकी फलन
Ans. C. उत्पादन फलन
27. अल्पकाल में उत्पादन फलन ने नियम लागू होता है
A. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
B. पैमाने के प्रतिफल
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
28. उत्पादन की प्रथम अवस्था में
A. कुल उत्पादन में बढ़ते हुए दर से वृद्धि होती है
B. सीमांत उत्पादन बढ़ता है
C. सीमांत उत्पादन घटता है
D. A और B दोनों
Ans. D. A और B दोनों
29. कुल उत्पादन से आशय है
A. एक निश्चित समय में उत्पादित वस्तुओं का कुल मूल्य
B. एक निश्चित समय में उत्पादित वस्तुओं का कुल मात्रा
C. एक निश्चित समय में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की कुल मात्रा
D. एक निश्चित समय में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की कुल मूल्य
Ans B. एक निश्चित समय में उत्पादित वस्तुओं का कुल मात्रा
30. जब उत्पत्ति के साधनों में की गई वृद्धि की तुलना में उत्पादन की मात्रा में आनुपातिक वृद्धि होती है तो इसे कहा जाता है
A. पैमाने का बढ़ता प्रतिफल
B. पैमाने का स्थिर प्रतिफल
C. पैमाने का घटता प्रतिफल
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. B. पैमाने का स्थिर प्रतिफल
31. निम्न में से कौन सा स्थिर लागत का उदाहरण नहीं है
A. भूमि और भवन पर व्यय
B. प्लांट एवं मशीनरी पर व्यय
C. अस्थाई (आकस्मिक) श्रमिकों की मजदूरी एवं वेतन
D. लाइसेंस फीस
Ans. C. अस्थाई (आकस्मिक) श्रमिकों की मजदूरी एवं वेतन
32. उत्पादन प्रारंभ होने के पहले निम्न में से कौन सी लागत पाई जाती है।
A. स्पष्ट लागत
B. अस्पष्ट लागत
C. स्थिर लागत
D. परिवर्तनशील लागत
Ans. B. अस्पष्ट लागत
33. लाभ =........
A. आगम - लागत
B. आगम + लागत
C. आगम = लागत
D. आगम / लागत
Ans. A. आगम - लागत
34. निम्न में से कौन सा समीकरण सही नहीं है
A. AR. = P x Q / Q
B. AR = p - Q / Q
C. AR = TR / Q
D. AR = TRn = TRn - TRn-1
Ans. B. AR = p - Q / Q
35. जब सीमांत आगम शून्य होती है तब कुल आगम
A. बढ़ती है
B. घटती है
C. अधिकतम होती है
D. न्यूनतम होती है
Ans. C. अधिकतम होती है
36. सीमांत लागत = ...........
A. ∆TC/∆Q
B. TCn - TCn-1
C. TC/Q
D. A. तथा B. दोनों
Ans. D. A. तथा B. दोनों
37. वस्तु की 12 इकाइयों को उत्पादित करने पर औसत लागत ₹40 है ऐसे में 12 इकाइयों की उत्पादित करने की कुल लागत होगी।
A. 28 ₹
B. 52 ₹
C. 240 ₹
D. 6.66 ₹
Ans. उपरोक्त दिये विकल्प गलत है
Note - सही उत्तर इस प्रकार होगा-
औसत लागत = कुल लागत / उत्पादन की मात्रा &
AC = TC / Q.
40 = x / 12
480 = x
सही उत्तर ₹480 होगा।
38 . कुल आगम TR = ............
A. P x Q
B. EMR
C. AR/Q
D. A एवं B दोनों
Ans. A. P x Q
Note - B. EMR अस्पष्ट है।
39. स्थिर साधनों के प्रयोग में परिवर्तन नहीं किया जाता है
A. अल्पकाल में
B. दीर्घकाल में
C. दोनों में
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A. अल्पकाल में
40 . पूर्ण प्रतियोगिता में औसत लागत
A. सीमांत लागत के बराबर होती है
B. X अक्ष के समानांतर होती है
C. दोनों A एवं B
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C. दोनों A एवं B
41. शुद्ध लाभ -
A TR- TFC
B. TR-TVC
C. TR-TFC-TVC
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C. TR-TFC-TVC
Note - कुल आगम में से कुल स्थिर लागत एवं कुल परिवर्तनशील लागत से घटा दिया जाता है तो उत्पादक का शुद्ध लाभ प्राप्त होता है।
42. TR = TC 10 रुपए यह स्थिति है
A. असामान्य लाभ की
B. सामान्य लाभ की
C. सम विच्छेद बिंदु की
D. दोनों B एवं C की
Ans. D. दोनों B एवं C की
Note - कुल आगम तथा कुल लागत बराबर होने पर उत्पादक को सामान्य लाभ प्राप्त होता है तथा यह दोनों वक्र एक दूसरे को सम विच्छेद बिंदु पर काटते हैं।
43. सामान्य लाभ को अंतर्निहित लागत के एक भाग के रूप में माना जाता है क्योंकि
A. यह स्वामी द्वारा उद्यमी उपकरणों की लागत है
B. यह निश्चित लागत है
C. यह परिवर्तनशील लागत है
D. यह सामाजिक लागत है
Ans. A. यह स्वामी द्वारा उद्यमी उपकरणों की लागत है
Note - सामान्य लाभ उत्पत्ति के साधन उद्यमी या साहसी का प्रतिफल है।
44. आउटपुट के एक विशेष स्तर पर एक निर्माता पाता है कि एक निर्माता अपने लाभ को अधिकतम करने के लिए क्या करेगा
A. उत्पादक उत्पादन बढ़ाएगा
B. निर्माता उसका उत्पादन कम करेगा
C. पहले से ही अधिकतम लाभ के रूप में कोई परिवर्तन नहीं
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C. पहले से ही अधिकतम लाभ के रूप में कोई परिवर्तन नहीं
Note - एक निर्माता का उद्देश्य अपने लाभ को अधिकतम करना होता है अगर वह पूर्व सही अधिकतम लाभ के स्तर पर है तो उत्पादन में कोई परिवर्तन नहीं करेगा।
45. सामान्य लाभ जब होता है जब-
A. AR>AC
B. AR=AC
C. AR<AC
D. TR>TR
Ans. B. AR=AC
Note - औसत आगम वक्र जिसे वस्तु का कीमत वक्र भी कहा जाता है वह अगर औसत लागत के बराबर होता है तो इस स्थिति में उत्पादक सामान्य लाभ प्राप्त करता है।
सही जोड़ी मिलाओ
स्तंभ अ स्तंभ ब
1. पूर्ण प्रतियोगिता A. x अक्ष के समानांतर
2. औसत आगम B. सीमांत आगम का योग
3. AC और MC वक्र. C. TR/Q
4. औसत आगम वक्र D. कीमत लेने वाली फर्म
5. कुल आगम TR. E. मांग वक्र
6. TFC वक्र F. U- आकार
Ans. 1=D. 2=E. 3=F. 4=C. 5=B. 6=A
खाली स्थान भरो
1 .............. लागत एक अतिरिक्त ईकाई को उत्पादित करने की लागत होती है ।
Ans. सीमांत
2....... वक्र आयताकार अतिपरवलय होता है ।
Ans. सीमांत आगम AR
3. औसत लागत तथा सीमांत लागत दोनों ही लागत से ज्ञात की जाती है ।
Ans. कुल लागत
4. कुल लागत तथा स्थिर लागत के अंतर को.............. लागत कहते हैं ।
Ans. परिवर्तनशील
5. वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त होने वाले व्ययों पर आधिक्य को . .......... कहते हैं।
Ans. लाभ
6 . जब सीमांत आगम शून्य होती है तब ....... आगम अधिकतम होती है ।
Ans. कुल
7 . औसत आगम को ............भी कहा जाता है ।
Ans. मांग वक्र
8. उत्पादन के साधनों पर किसी वस्तु के उत्पादन हेतु जो कुल धनराशि खर्च की जाती है उसे.............. . कहा जाता है ।
Ans. साधन लागत
एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए
1. पूर्ण प्रतियागिता में कुल आगम वक्र की आकृति कैसे होती है ?
Ans. धनात्मक ढ़ाल वाली रेखा
2. कौनसी प्रतियोगिता में वस्तु की एक कीमत होती है ?
Ans. पूर्ण प्रतियोगिता में
3. आगम की कौन सी अवधारणा कीमत कहलाती है ?
Ans. औसत आगम
4. वस्तु की प्रति ईकाई से प्राप्त होने वाली आगम को क्या कहते हैं ?
Ans. औसत आगम
5. सीमांत लागत वक्र अंग्रेजी के किस अक्षर के समान होता है ? |
Ans - U- आकार
6. परिवर्तनशील लागत में परिवर्तन के कारण कौन सी लागत उत्पन्न होती है ?
Ans. सीमांत लागत
Note - परिवर्तनशील लागत को प्रमुख लागत या प्रत्यक्ष लागत भी कहा जाता है। परिवर्तनशील लागत सीमांत लागत का निर्धारण करती है।
एक अतिरिक्त इकाई से कुल लागत में होने वाली वृद्धि सीमांत लागत कहलाती है । अल्पकाल में कुल लागत = स्थिर लागत + परिवर्तनशील लागत ,। अल्पकाल में स्थिर लागत स्थिर रहती है जबकि उत्पादन में परिवर्तन करने के लिए परिवर्तनशील लागत सीमांत लागत का निर्धारण करती है।
7. जब औसत लागत बढ़ती है तो सीमांत लागत पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
Ans. सीमांत लागत भी बढ़ती है
8. जब कुल आगम ( TR ) और कुल लागत ( TC ) बराबर होती है , तो उत्पादक को किस प्रकार का लाभ मिलता है ?
Ans. सामान्य लाभ
9. एक उत्पादक कौन होता है ?
Ans साहसी
10. किसी वस्तु के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले उत्पत्ति के समस्त साधनों को किया जाने वाला भुगतान क्या कहलाता है ?
Ans. साधनों का प्रतिफल
11. उस धनराशि को क्या कहते हैं , जो किसी फर्म द्वारा एक वस्तु की निश्चित मात्रा के विक्रय से प्राप्त होती है ।
Ans. आगम
12. सीमांत लागत किस पर निर्भर करती है ?
Ans. कुल लागत पर
( विश्लेषणात्मक प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है शब्द सीमा लगभग 120 शब्द )
1. कुल उत्पाद , सीमांत उत्पाद तथा औसत उत्पाद में सम्बंध स्पष्ट कीजियें CLICK
2. उत्पादन फलन की मान्यताएँ लिखिये ।
3. अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन लागतों को समझाइये । CLICK
4. स्थिर तथा परिवर्तनशील लागतों में अंतर लिखिये ।CLICK
5. ह्रासमान सीमांत उत्पाद नियम या परिवर्ती अनुपातों का नियम को चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिये |CLICK
6 . पैमाने के प्रतिफल की सचित्र व्याख्या कीजिये ।CLICK
7. लागत वक्र U आकृति के क्यों होते हैं ? समझाइये |CLICK
8. उत्पादन फलन की अवधारणा को समझाइये CLICK
9. साधन के प्रतिफल और पैमाने के प्रतिफल में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
1. उत्तर अल्पकालीन उत्पादन फलन परिवर्तनशील अनुपात वाला उत्पादन फलन है जबकि दीर्घकालीन उत्पादन फलन पैमाने के प्रतिफल वाला उत्पादन फलन है।
2. अल्पकालीन उत्पादन फलन में उत्पादन पैमाना स्थिर होता है जबकि दीर्घकालीन उत्पादन फलन की स्थिति में पैमाना परिवर्तित होता है।
3. अल्पकालीन उत्पादन फलन साधन के प्रतिफल को प्रकट करता है जबकि दीर्घकालीन उत्पादन फलन पैमाने के प्रतिफल को प्रकट करता है।
10. सीमांत लागत तथा औसत लागत में पाये जाने वाले संबंध को स्पष्ट कीजिए । CLICK
उत्तर सीमांत लागत तथा औसत लागत में निम्न संबंध है
चित्र
1. आरंभ में जब औसत लागत वक्र गिरता है तब सीमांत लागत वक्र एक सीमा तक गिरता है किंतु एक अवस्था के बाद बढ़ने लगता है।
2. जब औसत लागत में अंतिम होती है तब सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र को नीचे से काटता है जहां
सीमांत लागतMC = औसत लागत AC होता है।
3. जब औसत लागत बढ़ता है तो सीमांत लागत वक्र औसत लागत वक्र से ऊपर होता है एवं साथ ही साथ औसत लागत वक्र से तीव्र गति से बढ़ता है।
11. " कुल आगम " " औसत आगम एवं " सीमांत आगम " को एक तालिका द्वारा स्पष्ट कीजिए । CLICK
भाग -1 अध्याय 4
पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 7 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) =2
अति लघुउत्तरीय 2 अंक =1
लघुउत्तरीय प्रश्न प्रश्न ( 2 अंक ) =1
कुल अंक =7
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सही विकल्प चुनकर लिखिये ( प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है )
1. बाजार में एक व्यक्तिगत फर्म की पूर्ति अनुसूची कहलाती है
A . व्यक्तिगत पूर्ति अनुसूची
B. बाजार पूर्ति अनुसूची
C. व्यक्तिगत पूर्ति
D. वक्र पूर्ति वक्र
Ans. A . व्यक्तिगत पूर्ति अनुसूची
2. पूर्ति के नियम के अनुसार किसी वस्तु की पूर्ति की मात्रा और उसकी कीमत के बीच संबंध होता है।
A. ऋणात्मक
B. धनात्मक
C. स्थिर
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. B. धनात्मक
3. पूर्ति में विस्तार की दशा में चलन होता है
A. एक ही पूर्ति वक्र पर नीचे की ओर
B. एक ही पूर्ति वक्र पर ऊपर की ओर से नीचे की ओर
C. दूसरे पूर्ति वक्र पर दाई ओर
D. दूसरे पूर्ति वक्र पर ओर
Ans. B. एक ही पूर्ति वक्र पर ऊपर की ओर से नीचे की ओर
Note - एक ही वक्र पर पूर्ति में संकुचन के दशा में पूर्ति वक्र दाएं से बाएं और खिसकेगा।
4. पूर्ति में संकुचन की दशा में -
A. पूर्ति वक्र में दाएं ओर खिसकाव होता है
B. पूर्ति वक्र में बाई और खिसकाव होता है
C. पूर्ति वक्र के साथ ऊपर की ओर चलन होता है
D. पूर्ति वक्र के साथ नीचे की ओर चलन होता है।
Ans. B. पूर्ति वक्र में बाई और खिसकाव होता है
5. पूर्ति वक्र में परिवर्तन होता है
A. वस्तु की स्वयं की कीमत में वृद्धि होने से
B. वस्तु की स्वयं की कीमत में कमी होने से
C. कीमत के अलावा अन्य तत्वों में परिवर्तन होने से
D. दोनों A एवं B
Ans. C. कीमत के अलावा अन्य तत्वों में परिवर्तन होने से
Note- पूर्ति वक्र वृद्धि व कमी की दशा में नया पूर्ति वक्र बनता है। कीमत में परिवर्तन पूर्ति का विस्तार या संकुचन करता है किंतु पूर्ति में वृद्धि या कमी अन्य बाजार के तत्वों पर निर्भर करती है।
6. प्रौद्योगिकी सुधार के कारण
A. पूर्ति में वृद्धि होती हैं
B. पूर्ति में कमी आती है
C. पूर्ति की मात्रा में वृद्धि होती है
D. पूर्ति की मात्रा में कमी आती है।
Ans. A. पूर्ति में वृद्धि होती हैं
Note- बेहतर प्रौद्योगिकी उत्पादन को बढ़ाती है तथा लागतो को कम करती है जिससे पूर्ति में वृद्धि होती है और नया पूर्ति वक्र बाएं से दाएं बढ़ता है।
7. सरकारी सहायता एक उत्पादन के लिए
A. लाभ को अधिकतम करती है
B. पूर्ति में कमी आती है
C. वस्तु के उत्पादन में वृद्धि करते हैं
D. वस्तु के उत्पादन में कमी करती है।
Ans. C. वस्तु के उत्पादन में वृद्धि करते हैं
8. जब एक पूर्ति वक्र प्रारंभिक बिंदु से शुरू होकर झुकती हुई धनात्मक सरल रेखा बनाता है तब
A. Es=0
B. Es=1
C. Es>1
D. Es<1
Ans. D. Es<1
Note - पूर्ति वक्र प्रारंभिक बिंदु से झुकता आगे बढ़ता है अर्थात X अक्ष की ओर पूर्ति वक्र झुका हुआ है तो मांग की लोच अधिक होगी क्योंकि कीमत की तुलना में वस्तु की मात्रा में अनुपातिक वृद्धि अधिक होगी।
9. जब पूर्ति वक्र अक्ष के समानांतर होता है तब पूर्ति की लोच होगी
A. शून्य
B. इकाई
C. अनंत
D. ऋणात्मक
Ans. C. अनंत
10. जब वस्तु की कीमत ₹4 प्रति इकाई से बढ़कर ₹5 प्रति इकाई हो जाती है और पूर्ति की मात्रा बढ़ कर 100 इकाई से 120 इकाई हो जाती है तब उसकी पूर्ति की कीमत लोच होगी
A. शून्य
B. .8
C. 1
D. 1.2
Ans. B. .8
Note- ∆Q/Q x ∆P/P
20/100 x 1/4
80/100
0.8
11. निम्नांकित में पूर्ति का आवश्यक तत्व नहीं है।
A. वस्तु की कीमत
B. समयावधि
C. क्रय की इच्छा
D. वस्तु की मात्रा
Ans. C. क्रय की इच्छा
12. पूर्ति में उसी कीमत पर गिरावट आ जाती है जब
A. पूर्ति में कमी हो जाए
B. जब पूर्ति में संकुचन हो जाए
C. पूर्ति में वृद्धि हो जाए
D. पूर्ति में विस्तार हो जाए
Ans. A. पूर्ति में कमी हो जाए
13. निम्नांकित में उत्पादन के साधनों की कीमत बढ़ने का परिणाम है।
A. पूर्ति वक्र का दाई और शिफ्ट होना
B.पूर्ति वक्र का बाई और शिफ्ट होना
C. पूर्ति का विस्तार
D. पूर्ति का संकुचन
Ans. B.पूर्ति वक्र का बाई और शिफ्ट होना
Note - साधनों की कीमत में वृद्धि से लागत भी बढ़ जाएगी जिससे पूर्ति वक्र दाएं से बाएं शिफ्ट होगा।
14. बाजार अवधि बहुत समय अवधि है जिसमें
A. मांग में परिवर्तित दशाओं के अनुसार पूर्ति समायोजित नहीं की जा सके
B. मांग में परिवर्तित दशाओं के अनुसार पूर्ति पूर्ण तरह समायोजित की जा सके
C. पूर्ति में परिवर्तन उपलब्ध क्षमता तक ही संभव है
D. पूर्ति में कोई भी परिवर्तन संभव है।
Ans. C. पूर्ति में परिवर्तन उपलब्ध क्षमता तक ही संभव है
Note - बाजार समय अवधि वह समय अवधि है जिसमें मांग के अनुरूप उपलब्ध उत्पादन की मात्रा का समायोजन किया जा सके अतः बाजार में उत्पादित मात्रा तक ही मांग के अनुरूप पुर्ति का समायोजन संभव है।
15. आधुनिक टेक्नोलॉजी में एक मशीन की स्थापना से उत्पादन लागत में कमी आ जाती है इसे कहेंगे।
A. पूर्ति में विस्तार
B. पूर्ति में वृद्धि
C. पूर्ति में संकुचन
D. पूर्ति में कमी
Ans.B. पूर्ति में वृद्धि
Note आधुनिक टेक्नोलॉजी से उत्पादन लागत बहुत तेजी से कम होती है तथा उत्पादन की मात्रा में भी वृद्धि होती है।
खाली स्थान भरो
1. पूर्ति एक......... अवधारणा है ।
Ans. उत्पादन
2. कर की मात्रा में वृद्धि होने पर पूर्ति फर्मों .........है।
Ans. कम होती
Note- कर की मात्रा में वृद्धि से वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी जिससे मांग में कमी आएगी और दीर्घकाल में पूर्ति प्रभावित होगी।
3. फर्मों की संख्या बढ़ने में पूर्ति.......है।
Ans. बढ़ती
4. वस्तु की पूर्ति .......का एक भाग है ।
Ans. उत्पादन
Note- उत्पादन को दो भागों में बांटा जाता है स्टॉक तथा पूर्ति। स्टॉक वह मात्रा है जो गोदामों में पड़ी रहती है जबकि पूर्ति की मात्रा बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होती है।
5. पूर्ति वक्र का आशय पूर्ति अनुसूची .........की प्रस्तुति है ।
Ans . रेखीय
Note - व्यक्तिगत पूर्ति, अनुसूची पूर्ति का योग बाजार पुर्ति अनुसूची होता है और इससे जब रेखिय रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसे पूर्ति वक्र कहते हैं।
6 किसी वस्तु की पूर्ति को निर्धारित करने वाला एक प्रमुख घटक वस्तु की ........है।
Ans. कीमत
7. पूर्ति चक्र का ढाल x अक्ष के चरों का भाग लगाने पर आने वाला........है।
Ans धनात्मक ढाल वाला मान / मूल्य
Note - कीमत की तुलना में मात्रा में परिवर्तन की दर को पूर्ति वक्र का ढाल प्रदर्शित करता है।
एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए है ।
1. अल्पकाल में फर्म का पूर्ति वक्र किस प्रकार का होता है ?
Ans. AVC का वह भाग जो AC कि ऊपर होता है।
Note - बाजार में अल्पकाल में मूल्य निर्धारण में पूर्ति वक्र AVC का वह भाग जो AC से ऊपर होता है।
2. फर्म के पूर्ति वक्र को तकनीकी उन्नति किस प्रकार प्रभावित करती है ?
Ans. बढ़ती है।
Note- तकनीकी उन्नति उत्पादन लागत को कम कर के उत्पादन की मात्रा को बढ़ाती है।
3. सरकार द्वारा मुख्य रूप से किस प्रकार के उत्पादन के लिये कीमत का आधार निर्धारित करती है ?
Ans. कृषि उत्पादन
Note - Base price या आधार मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में सरकार द्वारा किसानों के हित में तय किए जाते हैं।
4. एक फर्म द्वारा की जाने वाली पूर्ति को क्या कहते हैं ?
Ans. व्यक्तिगत उत्पादन की मात्रा
5. जिन घटकों के कारण किसी वस्तु की पूर्ति में परिवर्तन हो जाता है उन्हें क्या कहा जाता है ?
Ans. निर्धारक तत्व
6. वस्तु की मात्रा जो सभी फर्में बाजार में बेचने के लिये निश्चित समयावधि में निश्चित कीमत पर प्रस्तुत करती है उसे कहते हैं ?
Ans. पूर्ति
7 . किसी वस्तु की पूर्ति को निर्धारित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण घटक कौन - सा है ?
Ans. कीमतों में
8 . उत्पत्ति के साधनों की कीमतों में वृद्धि उत्पादन की लागत में वृद्धि कर देती है जिससे कमी हो जाती है ।
Ans. मांग में
Note - उत्पादन के साधनों की कीमतों में अगर वृद्धि हो जाती है तो वस्तु की लागत भी बढ़ जाती है जिससे वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होगी और यह वस्तु की मांग को कम कर देती है।
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न अंक का है . शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. पूर्ति का नियम समझाइये ।
Ans. अन्य बातें समान रहने पर वस्तु की कीमत में वृद्धि से वस्तु की पूर्ति की मात्रा में वृद्धि होती है जबकि वस्तु की कीमत में कमी से वस्तु की पूर्ति की मात्रा में भी कमी होती है अर्थात वस्तु की पूर्ति की मात्रा और वस्तु की कीमत में धनात्मक संबंध होता है।
2. पूर्ति में वृद्धि से क्या अभिप्राय है ?
Ans. कीमतों में कुछ भी परिवर्तन ना होने पर भी पूर्ति में वृद्धि हो जाए तथा कीमतों के परिवर्तन न होने पर भी दी हुई कीमत से अधिक अनुपात में पूर्ति में वृद्धि हो उसे पूर्ति में वृद्धि कहते हैं
3. किसी वस्तु की पूर्ति अन्य वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन हो जाने पर किस प्रकार प्रभावित होती है ?
Ans. प्रतिस्थापन वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने पर पूर्ति बढ़ेगी तथा कीमत कम होने पर पूर्ति घटेगी।
पूरक वस्तुओं के संदर्भ में पूरक वस्तु की कीमत बढ़ने पर पूर्ति कम होगी कीमत घटने पर पूर्ति बढ़ेगी।
4. ' पूर्ति में परिवर्तन ' से क्या आशय है ? है ।
Ans. पूर्ति में परिवर्तन अर्थात पूर्ति में वृद्धि या कमी कीमत के अतिरिक्त अन्य तत्वों में परिवर्तन के कारण पूर्ति वक्र का ऊपर या नीचे खिसकना पूर्ति में परिवर्तन है
5. बाजार पूर्ति तालिका से क्या आशय है ?
Ans. विभिन्न कीमतों पर बाजार में बेची जाने वाली मात्राओं को यदि तालिका में व्यक्त कर दिया जाए तो इसे पूर्ति तालिका कहते हैं पूर्ति तालिका दो प्रकार की है।
1. व्यक्तिगत पूर्ति तालिका
2. बाजार पूर्ति तालिका
6. वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्व कौन - कौन से हैं ?
लघु उत्तरीय प्रश्न देखें प्रश्न क्रमांक 1
7. पूर्ति की लोच को प्रभावित करने वाले कौन - कौन से तत्व हैं ?
लघु उत्तरीय प्रश्न देखें प्रश्न क्रमांक 2
8. पूर्ति वक़ पर चलन और पूर्ति वक्र में परिवर्तन में अंतर बताये ।
Ans. पूर्ति वक्र पर चलन - केवल कीमत में परिवर्तन के कारण पूर्ति वक्र पर दो प्रकार का चलन होता है।
1. पूर्ति का विस्तार
2. पूर्ति का संकुचन
पूर्ति वक्र में परिवर्तन- पूर्ति वक्र में परिवर्तन से अभिप्राय है कि पूर्ति वक्र प्रारंभिक पूर्ति के ऊपर या नीचे सरक जाती है यह परिवर्तन कीमत के अतिरिक्त आय, रुचि ,फैशन आदि में परिवर्तन के कारण होता है।
1. पूर्ति में वृद्धि
2. पूर्ति में कमी
9. पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति से आप क्या समझते है ?
Ans. जब वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने पर भी वस्तु की पूर्ति में कोई परिवर्तन नहीं होता तो बेलोचदार पूर्ति कहते हैं ।उदाहरण से कीमत में 50% की वृद्धि होने पर भी पूर्ति में शून्य परिवर्तन होता है।
10. उत्पादन के साधनों की कीमत में कमी आने पर वस्तु की पूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव को स्पष्ट कीजिये ।
लघु उत्तरीय प्रश्न देखें प्रश्न क्रमांक 7
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) है । लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 75 शब्द )
1 . पूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिनन तत्वों का वर्णन कीजिये ।
वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्व निम्नलिखित हैं
1. वस्तु की कीमत - वस्तु की पूर्ति तथा कीमत में प्रत्यक्ष से सीधा धनात्मक संबंध होता है।
2. संबंधित वस्तुओं की कीमत - अन्य वस्तुओं की कीमत वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करती है
3. साधनों की कीमत- उत्पादन के साधनों की कीमत वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करती है।
4. तकनीकी स्तर
5. फर्मों की संख्या
6. भविष्य में संभावित कीमत
7. सरकारी नीति आदि
2. पूर्ति की लोच को प्रभावित करने वाले विभिन्न तत्व कौन - से हैं ? वर्णन कीजिये ।
1. वस्तु की प्रकृति - किसी वस्तु की प्रकृति उस वस्तु की पूर्ति की लोच को प्रभावित करती हैं वस्तु टिकाऊ है या शीघ्र नष्ट होने वाली या आवश्यक है या फिर विलासिता की।
2. उत्पादन लागत - उत्पादन लागत में वृद्धि या कमी लोच को प्रभावित करती है।
3. भावी कीमतों में परिवर्तन - भविष्य में वस्तुओं की कीमतों में परिवर्तन की संभावना से वस्तु की पूर्ति की लोच प्रभावित होती है।
4. प्राक़तिक बाधाएं
5. उत्पादन की तकनीक आदि।
3. पूर्ति अनुसूची और पूर्ति वक्र की सहायता से पूर्ति के नियम को समझाइये ।
उत्तर - मांग का नियम - अन्य बातें समान रहने पर किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि से बाजार में वस्तु की पूर्ति में वृद्धि होगी । तथा वस्तु की कीमत में कमी से वस्तु की बाजार पूर्ति में कमी आएगी। अर्थात वस्तु की कीमत और बाजार में पूर्ति की मात्रा में सीधा धनात्मक प्रत्यक्ष संबंध होता है।
पूर्ति अनुसूची
वस्तु की इकाईयां विक्रेताA। विक्रेताB विक्रेताC बाजार पूर्ति
4 2 2 1 5
5 4 3 4 11
6 6 5 5 16
7 8 8 7 23
8 10 11 9 30
9 12 13 11. 36
4. पूर्ति की कीमत लोच से आप क्या समझते हैं पूर्ति की लोच की विभिन्न श्रेणियों को स्पष्ट कीजिये ।
Ans. वस्तु की कीमत में अनुपातिक परिवर्तन के परिणाम स्वरूप वस्तु की पूर्ति की मात्रा में कितना परिवर्तन हुआ यह पूर्ति की लोच से पता चलता है।
पूर्ति की लोच की श्रेणियां
1. पूर्णतया लोचदार पूर्ति
कीमत में कोई भी परिवर्तन ना होने पर भी पूर्ति में अनंत परिवर्तन संभव हो।
2. इकाई से अधिक लोचदार
अधिक रोजगार पूर्ति में कीमत के अनुपात में पूर्ति की मात्रा में अधिक परिवर्तन होता है।
3. लोचदार पूर्ति
रोजगार पूर्ति ने कीमत के अनुपात में की गई पूर्ति आनुपातिक रूप से बराबर होती है।
4. कम लोचदार या बेलोचदार पूर्ति
बेरोजगार पूर्ति कीमत के अनुपात में मांगी गई मात्रा में कम परिवर्तन को बताती है
5. पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति
पूर्णा बेलोचदार पूर्ति में कीमत में अनंत परिवर्तन होने पर भी पूर्ति की मांग में शून्य परिवर्तन होता है।
5. पूर्ति के नियम को समझाइये । एक पूर्ति वक्र ऊपर की ओर क्यों झुकता है ?
Ans. पूर्ति का नियम
अन्य बातें समान रहने पर वस्तु की कीमत में वृद्धि होने पर पूर्ति में भी वृद्धि होती है जब की कीमत में कमी से पूर्ति में भी कमी होती है पूर्ति के नियम में वस्तु की कीमत और मात्रा में सीधा धनात्मक संबंध होता है।
एक पूर्ति वक्र ऊपर की ओर क्यों झुकता है
बाजार संतुलन में पूर्ति पक्ष में पूर्ति वक्र बाएं से दाएं ऊपर की ओर उठता हुआ होता है उसका मुख्य कारण वस्तु की कीमत और वस्तु की मात्रा में धनात्मक संबंध होता है वस्तु की कीमतें बढ़ने पर विक्रेता वस्तु की अधिक पूर्ति बाजार ने करता है।
6. रेखाचित्र के द्वारा पूर्ति वक्र के साथ चलन पूर्ति वक्र के परिवर्तन में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
Ans. पूर्ति वक्र का चलन अर्थात पूर्ति में विस्तार एवं पूर्ति में संकुचन से है
1. पूर्ति में विस्तार( चलन)
अन्य बातें समान रहने पर जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ने के फल स्वरुप पूर्ति अधिक हो जाती है तो इसे बढ़ती हुई पूर्ति को पूर्ति का विस्तार कहा जाता है।
2. पूर्ति में संकुचन
अन्य बातें समान रहने पर जब किसी वस्तु की कीमत कम होने के फल स्वरुप उसकी पूर्ति कम हो जाती है तो पूर्ति में होने वाली कमी को पूर्ति का संकुचन कहते हैं।
7. यदि उत्पादन के साधनों की लागत में वृद्धि होती है , तो पूर्ति वक्र पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा ? रेखाचित्र की सहायता से समझाइये ।
Ans. उपादन के साधनों की कीमतों में परिवर्तन भी पूर्ति वक्र को प्रभावित करता है साधनों की कीमत वृद्धि के कारण उत्पादन की सीमांत और औसत लागत बढ़ने लगती है परिणाम स्वरूप उत्पादक प्रचलित कीमत पर कंपूर्ति कर पाते हैं और पूर्ति वक्र बाई ओर पीछे खिसक जाता है।
8. पूर्ति की कीमत लोच को मापने की दो विधियों का वर्णन कीजिये ।
Ans. अनुपातिक या प्रतिशत रीति
इस रीति द्वारा पूर्ति लोच मापने के लिए पूर्ति में होने वाले अनुपाती के प्रतिशत परिवर्तन को कीमत में होने वाले अनुपाती का प्रतिशत परिवर्तन से भाग दे दिया जाता है।
सूत्र
पूर्ति की मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन
पूर्ति की लोच=-------------------------------
कीमत में अनुपातिक परिवर्तन
es=∆Q/Q x ∆P/P
2. बिंदु या ज्यामिति रीति
यह रीति की लोच की माप बिंदु रीति अथवा ज्यामिति रीति द्वारा की जा सकती है।
चित्र में ss पूर्ति रेखा चित्र के प्रत्येक खंड में p बिंदु पर पूर्ति की लोच की माप की गई हैं।
3 भाग -1 अध्याय 5
बाजार संतुलन
मा.शि. मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 5 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 3 अंक
अति लघुउत्तरीय 1प्रश्न= ( 2 अंक )
कुल अंक= 5
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
( A ) सही विकल्प चुनिये :
1. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है
( a ) मांग द्वारा
( b ) पूर्ति द्धारा
( c ) दोनों द्धारा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans. ( c ) दोनों द्धारा
2. बाजार मूल्य संबंधित है
( a ) अति अल्पकालीन मूल्य से
( b ) सामान्य मूल्य से
( c ) स्थिर मूल्य से
( d ) सभी से
Ans. ( a ) अति अल्पकालीन मूल्य से
Note- बाजार मूल्य बाजार की मांग एवं पूर्ति के अति अल्पकालीन संतुलन द्वारा निर्धारित होता है।
3. वस्तु के मूल्य को प्रभावित करती है
( a ) कुल उपयोगिता
( b ) सीमांत उपयोगिता
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans. ( b ) सीमांत उपयोगिता
Note- वस्तु मूल्य निर्धारण में सीमांत उपयोगिता और मुद्रा का मूल्य बराबर होने तक उपभोक्ता वस्तु की मांग करता है अतः उसका मूल्य सीमांत उपयोगिता द्वारा निर्धारित होता है।
4. जब मांग बढ़ती है तो मांग वक्र खिसकता है
( a ) ऊपर की ओर
( b ) नीचे की ओर
( C ) दाई ओर
( d ) बायीं ओर
Ans. ( C ) दाई ओर
Note- मांग बढ़ने से मांग वक्र बाएं से दाएं नीचे की ओर खिसक जाता है।
सत्य असत्य बताइये :
1. कीमत तल का निर्धारण उत्पादक स्वयं करते है ।
असत्य
Note - कीमत तल का निर्धारण उत्पादकों के हित में सरकार द्वारा किया जाता है जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य।
2. कीमत सीमा निर्धारण का उद्देश्य लाभ प्राप्त करना है ।
असत्य
3. कीमत तल का निर्धारण उत्पादक स्वयं करता है ।
असत्य
4. बाजार मूल्य अति अल्पकालीन मूल्य होता है ।
सत्य
5. बाजार मूल्य काल्पनिक होता है ।
असत्य
6. मांग व पूर्ति की शक्तियां काफी समय तक स्थायी साम्य की अवस्था में रहती है ।
असत्य
Note - मांग पूर्ति का संतुलन अति अल्पकाल के लिए ही साम्य अवस्था में रहता है। प्रतिदिन ही बाजार में मांग पूर्ति अनेक साम्य स्थापित करती। जबकि दीर्घकालीन साम्य एक व्यापक परिकल्पना है जिसका वास्तविक निर्धारण संभव नहीं है।
• अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. उच्चतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं ? CLICK
2. निम्नतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं ?CLICK
3. सन्तुलन कीमत का अर्थ लिखिये ।CLICK
4. श्रम की मांग किसके द्वारा की जाती है ?
Ans. श्रम के मांग उत्पादकों द्वारा की जाती है श्रम की मांग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है। उत्पादक श्रम की एक अतिरिक्त इकाई की मांग तब तक करता है जब तक कि सीमांत उत्पादकता उसकी मजदूरी से अधिक हो।
5. वस्तुओं की मांग किसके द्वारा की जाती है ?
Ans. वस्तु की मांग उपभोक्ता द्वारा की जाती है। वस्तुओं की मांग उसकी उपयोगिता पर निर्भर करती है उपभोक्ता वस्तु की अतिरिक्त इकाई की मांग तब तक करता है जब तक वस्तु की सीमांत उपयोगिता उसकी कीमत से अधिक हो।
6. बाजार सन्तुलन से क्या आशय है ?CLICK
7. अधिमांग से क्या आशय है ?
Ans. बाजार संतुलन में अभिमांग से तात्पर्य वर्तमान कीमत पर वस्तु के अनुपात में मांग का अधिक होना। पूर्ति और मांग के इस अंतर को आधिमांग कहते हैं।
8. अधिपूर्ति किसे कहते हैं ?
Ans. बाजार संतुलन में अधिपूर्ति की स्थिति वर्तमान में प्रचलित कीमत पर उपलब्ध मांग के अनुपात में पूर्ति की अधिक मात्रा का होना अधिपूर्ति कहलाता है।
9. श्रम बाजार में मजदूरी का निर्धारण कहाँ होता है ?
Ans. श्रम साधन के मजदूरी का निर्धारण श्रम बाजार में पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में श्रम की मांग एवं पूर्ति के साम्य पर मजदूरी दर का निर्धारण होता है।
10. श्रम का सीमांत संप्राप्ति उत्पाद किसे कहते हैं ?
श्रम का सीमांत संप्राप्ति - उत्पादन में श्रम की एक अतिरिक्त इकाई से कुल उत्पादन में होने वाली वृद्धि श्रम की सीमांत उत्पादकता को बताती है , श्रम का मूल्य उसकी सीमांत उत्पादकता के द्वारा तय होता है।
11. कीमत सीमा में मांग आधिक्य की समस्या क्यों उत्पन्न होती है ?
सरकार द्वारा विभिन्न आवश्यक वस्तुओं का उपरी मूल्य तय कर दिया जाता है। जिससे इन वस्तुओं की कीमत उस तय सीमा से अधिक नहीं होती, जिससे बाजार में इन वस्तुओं की मात्रा अधिक्य बना रहता है।
12. कीमत तल का आशय स्पष्ट कीजिये । CLICK
भाग- 1 अध्याय 6
प्रतिस्पर्धा रहित बाजार
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 5 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है ।
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ 3 प्रश्न ( 1 अंक )
अति लघुउत्तरीय1 प्रश्न ( 2 अंक )
लघुउत्तरीय प्रश्न प्रश्न ( 2 अंक )
कुल अंक 5
1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
( i ) पूर्ण प्रतियोगी बाजार में .........क्रेता एवं विक्रेता होते हैं ।
Ans. अधिक संख्या में
2. समरूप वस्तु का उत्पादन ....... बाजार की विशेषता है ।
Ans. पूर्ण प्रतियोगिता
3. . बाजार में फर्म और उद्योग में अंतर नहीं होता दोनों एक ही होती है ।
Ans. एकाधिकार
Note - एकाधिकार बाजार व्यवस्था में अकेला ही विक्रेता होता है अतः फर्म और उद्योग में अंतर नहीं किया जा सकता।
4.. बाजार में विज्ञापन लागतें , कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा होती है ।
Ans. अल्पाधिकार
5.( AR > MR ) औसत आगम सीमांत आगम .. .... ..बाजार की विशेषता है ।
Ans. एकाधिकार
एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये :
1. किस बाजार में विक्रय लागतों का आभाव पाया जाता है ?
Ans. पूर्ण प्रतियोगिता
Note - पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में एक विक्रेता बाजार की बहुत छोटी हिस्सेदारी बेचता है अतः वह बाजार मूल्य को प्रभावित नहीं कर सकता तथा बाजार में वस्तुओं का समरूप होना जिससे उन प्रतियोगिता बाजार में विक्रय लागतो का अभाव पाया जाता है।
2. किस बाजार में उपभोक्ता को पूरे बाजार में वस्तु विशेष की कीमत की जानकारी होती है ?
Ans. पूर्ण प्रतियोगिता
3. AR = MR = MC किस बाजार की विशेषता है ?
Ans. पूर्ण प्रतियोगिता
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार से क्या आशय है ? CLICK
2. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की 2 विशेषताएँ लिखिए । CLICK
3. बाजार मांग वक्र किसे कहते हैं ?
Ans. बाजार मांग बाजार की वह स्थिति है जिसमें किसी वस्तु की निश्चित समय निश्चित कीमत पर मांगी जाने वाली मात्रा बाजार मांग कहलाती है ।
बाजार मांग को जब रेखीय रूप में प्रदर्शित किया जाता है तो इसे बाजार मांग वक्र कहते हैं।
4. सीमान्त संप्राप्ति से क्या आशय है ? CLICK
5. कुल संप्राप्ति से क्या आशय है ? CLICK
6. औसत संप्राप्ति से क्या आशय है ? CLICK
7. अल्प अधिकार किसे कहते हैं ?
8. द्विअधिकार किसे कहते हैं ?
Ans. द्वैद अधिकार बाजार की वह स्थिति है जिस पर किसी वस्तु की पूर्ति पर दो ही विक्रेताओं का अधिकार रहता है तथा दोनों विक्रेता बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं।
9. अल्प अधिकार की विशेषताएँ लिखिए ।CLICK
भाग -2 अध्याय 1
समिष्ट अर्थशास्त्र : परिचय
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 4 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
कुल अंक 4
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2=3अंक
अति लघुउत्तरीय 1प्रश्न ( 2 अंक )
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) 2 ( A ) सही विकल्प चुनिये :
1. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है
( a ) व्यक्तिगत परिवार का
( b ) समग्र का
( C ) व्यक्तिगत फर्म का
( d ) व्यक्तिगत इकाई का
Ans. ( b ) समग्र का
2. समूह की बनावट पर ध्यान न देना किस अर्थशास्त्र की प्रमुख समस्या है
( a ) व्यष्टि अर्थशास्त्र
( b ) समष्टि अर्थशास्त्र
( c ) दोनों की
( d ) किसी की नहीं ।
Ans. ( b ) समष्टि अर्थशास्त्र
3. समष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य यंत्र है
( a ) कीमत सिद्धांत
( b ) सामान्य मूल्य - स्तर
( c ) दोनों
( d ) दोनों में से कोई नहीं
Ans. ( b ) सामान्य मूल्य - स्तर
4. समष्टि अर्थशास्त्र अस्तित्व में आया
( a ) 1929 के बाद
( b ) 1950 के बाद
( C ) 1935 के बाद
( d ) 1901 के बाद
Ans. ( a ) 1929 के बाद
Note - 1929 की महामंदी में किंस के रोजगार सिद्धांत के बाद
5. आर्थिक इकाई हो सकते है
( a ) केवल उपभोक्ता
( b ) केवल उत्पादक
( c ) सरकार , निगम , बैंक
( d ) सभी
Ans. ( d ) सभी
( vi ) पारिवारिक क्षेत्रक कहते है
( a ) फर्म को
( b ) सरकार को
( C ) फर्म और सरकार के अतिरिक्त दूसरा बड़ा क्षेत्र
( d ) सभी को
Ans. ( C ) फर्म और सरकार के अतिरिक्त दूसरा बड़ा क्षेत्र
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
1. राष्ट्रीय आय का अध्ययन व्यष्टि दृष्टिकोण से नहीं बल्कि ..... ... दृष्टिकोण से किया जा सकता है ।
Ans. समष्टि
2. समष्टि अर्थशास्त्र को.......... अर्थशास्त्र भी कहते है ।
Ans. व्यापक / रोगात्मक
3. समग्र के समूहों या इकाईयों में परस्पर .......... पायी जाती है ।
Ans. निर्भरता
4. .............अर्थशास्त्र के निष्कर्ष सामूहिक या बड़े योगों पर लागू नहीं किया जा सकता है ।
Ans. व्यष्टि
5. ..............को समष्टि दृष्टिकोण के विकास का श्रेय दिया जाता है ।
Ans. किंस
6. विजातीय समूहों की समस्या ..... ........ अर्थशास्त्र में पायी जाती है ।
Ans. समष्टि
जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ) खण्ड ( B )
1. राष्ट्रीय आय एवं रोजगार ( a ) कीन्स
2. व्यक्तिगत फर्म ( b ) एडम स्मिथ
3. समष्टि अर्थशास्त्र । ( c ) समष्टि दृष्टिकोण
4. व्यष्टि अर्थशास्त्र। ( d ) एक दूसरे के पूरक
5. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र ( e ) ग्रीक भाषा से लिया गया है
6. मैक्रो शब्द ( f ) व्यष्टि दृष्टिकोण
( g ) अंग्रेजी भाषा से लिया गया है ।
Ans. 1=.C 2.=.F 3.=. A 4.=.B 5.=.D 6.=. E
सत्य असत्य बताइये :
1. बेरोजगारी का विश्लेषण व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित है ।
असत्य
( ii ) किसी वस्तु का मूल्य निर्धारण व्यष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है ।
सत्य
3. सूक्ष्म अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित है ।
असत्य
( iv ) विजातीय समूहों की समस्या व्यष्टि अर्थशास्त्र में पायी जाती है ।
असत्य
( v ) व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र एक दूसरे के प्रतियोगी होते है ।
असत्य
( vi ) व्यक्तिगत इकाईयों का अध्ययन व्यष्टि अर्थशास्त्र में किया जाता है ।
सत्य
( E ) एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये : '
1. मैक्रो ' शब्द किस अर्थशास्त्र से संबंधित है ?
Ans. समष्टि
2. समष्टि अर्थशास्त्र का एक दोष लिखिये ।
Ans. विजातीय इकाइयां
3. समष्टि अर्थशास्त्र कब अस्तित्व में आया ?
Ans. 1929
( iv ) व्यापार चक्रों का अध्ययन किस अर्थशास्त्र में किया जाता है ?
Ans. समष्टि
( v ) राष्ट्रीय स्तर पर या बड़े समूहों की समस्या को हल करने में कौन सा अर्थशास्त्र उपयुक्त है ?
Ans. समष्टि
7. व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र का एक - दूसरे से क्या संबंध है ?
Ans. परस्पर पूरक
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. व्यष्टि और समष्टि में 2 अंतर लिखिये । CLICK
2. समष्टि अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिये । CLICK
3. समष्टि अर्थशास्त्र की विशेषतायें लिखिये ।
4. समष्टि अर्थशास्त्र के 2 महत्व लिखिये |
Ans. 1. सरकारी आर्थिक नीतियों का निर्णय-
समष्टि अर्थशास्त्र सरकार की आर्थिक नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे कुल उत्पादन को लोगों को दिन में सामान्य कीमत स्तर को व्यापार आदि।
2. आर्थिक विकास आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए देशों के आर्थिक विकास का दायित्व प्रमुख रूप से सरकार पर है आधुनिक सरकार आर्थिक विकास की दृष्टि से प्रमुख भूमिका अदा करती है जिसमें समष्टि अर्थशास्त्र का महत्वपूर्ण किरदार हैं।
5. समष्टि अर्थशास्त्र के 2 दोष लिखिये ।
Ans. 1. व्यक्तिगत इकाइयों की अवहेलना-
समष्टि अर्थशास्त्र में संपूर्ण समाज पर ध्यान दिया जाता है जबकि व्यक्तिगत इकाइयों या छोटे-छोटे समूहों से अर्थव्यवस्था की रचना होती है की अवहेलना की जाती है।
2. सामूहिक अर्थशास्त्रिय विरोधाभास
व्यक्तिगत इकाइयों के व्यवहार के जोड़ को आर्थिक व्यवहार के समान मान लेने से भ्रम पूर्ण अवस्था उत्पन्न होती है जैसे व्यक्तिगत और समाज की बचत एवं बैंक जमा संबंधित खतरा आदि।
6. सूक्ष्म अर्थशास्त्र की समष्टि विश्लेषण पर निर्भरता समझाइये ।
Ans. व्यष्टि अर्थशास्त्र लाभ की दर ,ब्याज की दर निर्धारण, वस्तु की कीमत का निर्धारण, उस वस्तु की मांग और पूर्ति की शक्तियों पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि अन्य वस्तुओं की मांग पूर्ति पर भी निर्भर करता है यह विश्लेषण समष्टि के प्रयोग से ही संभव है।
अतः समष्टि अर्थशास्त्र सूक्ष्म अर्थशास्त्र विश्लेषण में भूमिका निभाता है।
7. समष्टि अर्थशास्त्र की व्यष्टि अर्थशास्त्र पर निर्भरता समझाइये ।
Ans. व्यक्तिगत इकाइयों की जानकारी तब ही प्राप्त किए जा सकती हैं । जब व्यापक स्तर पर आर्थिक निष्कर्ष नहीं निकाले जा सकते उदाहरण के लिए राष्ट्रीय आय ज्ञात करने के लिए व्यक्तिगत आय ज्ञात करना पड़ता है।
8. व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में कौन सा अधिक बेहतर है स्पष्ट करें ।
Ans. अर्थशास्त्र की दोनों शाखाएं आर्थिक विश्लेषण की अलग-अलग पद्धतियां है यह कहना कि कौन से अधिक बेहतर है गलत होगा।
वास्तव में व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र के बीच कोई विरोध नहीं है यदि आप इनमें से एक को समझते हैं और दूसरे के बारे में अनभिज्ञ रहते हैं तो आप अर्ध्द शिक्षित हैं।
भाग -2 अध्याय- 2
राष्ट्रीय आय का लेखांकन
मा.शि. मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 8 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2=2अंंक
अति लघुउत्तरीय लघुउत्तरीय प्रश्न प्रश्न 1= ( 2 अंक )
विश्लेष्णात्मक प्रश्न 1= ( 4 अंक )
कुल अंक =8
सही विकल्प चुनिये :
1 स्टॉक में किसको शामिल करेगें
( a ) मुद्रा की मात्रा
( b ) धन
( C ) गोदाम मे रखें गेहूं की मात्रा
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans. ( d ) उपर्युक्त सभी
2. परिवार फर्मों को कौन सी सेवायें प्रदान करते है
( a ) भूमि
( b ) श्रम
( c ) पूंजी एवं उद्यम
( d ) सभी ।
Ans. ( d ) सभी ।
Note- परिवार द्वारा फर्मों को भूमि पूंजी श्रम साहस संगठन आदि की आपूर्ति की जाती है तथा फर्मों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति परिवारों को की जाती है।
3. निम्न में मध्यवर्ती वस्तु है
( a ) टी.वी.
( b ) मशीन
( C ) लकड़ी
( d ) कोयला
Ans. ( C ) लकड़ी
4. एक देश की भौगोलिक सीमाओं में एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों का योग कहलाता है .
( a ) सकल घरेलू उत्पाद
( b ) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
( C ) विशुद्ध घरेलू उत्पाद
( d ) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
Ans. ( a ) सकल घरेलू उत्पाद
5. सकल घरेलू उत्पाद की गणना जब वर्तमान कीमतों के आधार पर की जाती है तो कहलाती है
( a ) वास्तवित GDP
( b ) मौदिक GDP
( C ) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
( d ) विशुद्ध घरेलू उत्पाद
Ans. ( b ) मौदिक GDP
6. उत्पादन मूल्य की गणना करते समय मूल्य लिया जाता है
( a ) प्राथमिक अवस्था का
( b ) मध्यवर्ती उपभोग का
( c ) अंतिम वस्तु का
d. किसी का नहीं
Ans. ( c ) अंतिम वस्तु का
( d ) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
( i ) राष्ट्रीय आय लेखा प्रणाली के जन्मदाता .. ....... है।
Ans. साइमन कुजनेट्स
( ii ) उपभोक्ता वस्तुयें ......... उत्पाद होती है ।
Ans. अन्तिम
( ii ) उपहार ...... .......आय है ।
Ans. हस्तांतरित
Note - उपहार को राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता क्योंकि उपहार मात्र हस्तांतरण आय हैं।
( iv ) सकल घरेलू उत्पाद - मूल्य ह्रास = ...............
Ans. शुद्ध घरेलू उत्पाद
( vi ) व्यय विधि को ....... .. विधि भी कहा जाता है ।
Ans. उपभोग या विनियोग
Note -उपभोग एवं पूंजीगत वस्तुओं एवं सेवाओं पर उपभोक्ता द्वारा व्यय किया जाता है । यह व्यय उपभोग एवं पूंजीगत वस्तुओं दोनों पर हो सकता है।
( vi i) कर्मचारियों का पारिश्रमिक की गणना ....... .. विधि में की जाती है ।
Ans. आय
सत्य असत्य बताइये :
1. सेवाओं का संग्रह किया जा सकता है ।
असत्य
2. वर्तमान समय में कोई भी अर्थव्यवस्था बंद अर्थव्यवस्था नहीं है ।
सत्य
3. लॉटरी से प्राप्त आय राष्ट्रीय आय का हिस्सा होती है ।
असत्य
4. आर्थिक व अनार्थिक कल्याण में भेद करना कठिन है ।
सत्य
5. स्टॉक का संबंध समय अवधि से होता है ।
असत्य
6. राष्ट्रीय पूंजी में सेवायें शामिल होती हैं ।
असत्य
जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ). खण्ड ( B )
( i ) राष्ट्रीय पूंजी. ( a ) एक प्रवाह
( ii ) स्वतंत्र वस्तु ( b ) शेष विश्व से आर्थिक लेन - देन
( i ) राष्ट्रीय आय. ( C ) एक स्टॉक
( iv ) खुली अर्थव्यवस्था ( d ) प्रवाह
( v ) पूंजीगत वस्तु. ( e ) पूंजी उपयोग
( vi ) मूल्य ह्रास. ( f ) बिजली
( g ) GDP मूल्य हास
( h ) व्यक्तिगत आय
Ans. 1=. C 2=.D 3=.A 4=.B 5=.F 6=. E
एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये :
1. समय के विशेष बिन्दु पर मापी गयी मात्रा को क्या कहते है ?
Ans. स्टॉक
2. घिसावट व्यय का एक अन्य नाम क्या है ?
Ans. ह्रास मूल्य
3. GDP का पूरा नाम लिखिये ।
Ans. Grass Domestic product / सकल घरेलू उत्पाद
4. किसी देश में राष्ट्रीय आय की गणना सामान्यतया कितने वर्ष के लिए की जाती है ?
Ans. एक वित्त वर्ष
5. कृषि को किस क्षेत्र में शामिल किया जाता है ?
Ans. प्राथमिक क्षेत्र
6. उत्पाद विधि का एक अन्य नाम क्या है ?
Ans. मूल्य वृद्धि विधि
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. राष्ट्रीय आय का अर्थ लिखिये । CLICK
2. प्रति व्यक्ति आय किसे कहते हैं ? CLICK
3. सकल घरेलू उत्पाद से क्या आशय है ?CLICK
4. अंतिम तथा मध्यवर्ती वस्तुएँ किसे कहते हैं ?
Ans.अंतिम वस्तुएं - उपभोक्ता द्वारा अंतिम रूप से जिन वस्तुओं का उपभोग किया जाता है उसे अंतिम वस्तुएं कहते हैं।
मध्यवर्ती वस्तुएं- वे वस्तुएं के रूप में जो उपभोग से पूर्व अवस्था में उत्पादन की विभिन्न अवस्थाओं में होती है मध्यवर्ती वस्तुएं कहलाती है।
5. उपभोक्ता वस्तु तथा पूंजीगत वस्तुएँ किसे कहते हैं ?
Ans. उपभोक्ता वस्तु - अंतिम रूप से उपभोग के लिए मांग की जाने वाली वस्तुओं उपभोक्ता वस्तुएं कहलाती है।
पूंजीगत वस्तुएं- पूंजीगत वस्तुओं से उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है पूंजीगत वस्तुएं आर्थिक विकास में पूंजी निर्माण का कार्य करती है।
6. स्टॉक किसे कहते हैं ? CLICK
विश्लेषणात्मक प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 120 शब्द )
1. राष्ट्रीय आय की गणना कीजिये
( i ) बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद ) रू .1,000 करोड़
( ii ) मूल्य ह्रास. 200 करोड़ रु
( iii ) अप्रत्यक्ष कर 150 करोड़
( iv ) अनुदान 250 करोड़
Ans. NNPmp = GNPmp - मूल्य ह्रास + अप्रत्यक्ष कर - अनुदान
NNPmp = 1000 - 200 + 150 - 250
NNPmp = 700 करोड़ रू .
NNPmp = बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
GNPmp = बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
2. NDPmp की गणना कीजिए
मदें करोड़ रू .
GNPmp 6,000
मूल्य हास 500
NFIA. ( - ) 100
Ans. NDPmp = GNPmp-मूल्य ह्रास - NFIA
NDPmp = 6000 - 500 - (-100)
NDPmp = 5500 + 100
NDPmp = 5400
NDPmp = बाजार कीमत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
GNPmp= बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
NFIA = विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय
3. राष्ट्रीय आय एवं राष्ट्रीय पूंजी में अंतर लिखिये ।
4. हस्तान्तरण भुगतान किसे कहते है ? यह साधन भुगतान से किस प्रकार भिन्न है ?
5. सकल घरेलू उत्पाद एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद में अंतर बताइये । CLICK
6. राष्ट्रीय आय के महत्व लिखिये ।
7. राष्ट्रीय आय के मापन में दोहरी गणना की समस्या क्या है ? इसका समाधान कैसे किया जाता है ? CLICK
8. स्वनियोजितों की मिश्रित आय को स्पष्ट कीजिये ।
9. आय विधि का प्रयोग करते समय क्या - क्या सावधानियां रखनी चाहिये । कोई तीन लिखिये ।
10. चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय रू . 3,20,000 करोड़ है तथा चालू वर्ष में कीमत सूचकांक 160 है । स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय की गणना कीजिये ।
भाग -2 अध्याय 3
मुद्रा और बैकिंग
मा.शि. मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 8 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) 2
अति लघुउत्तरीय प्रश्न ( 2 अंक ) 1
विश्लेष्णात्मक प्रश्न ( 4 अंक ) 1
कुल अंक =8
( A ) सही विकल्प चुनिये :
1 . " मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे । " यह कथन है
( a ) हार्टले विदर्स
( b ) हाट्रे
( C ) प्रो थॉमस
( d ) कीन्स
Ans. ( a ) हार्टले विदर्स
2. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्रा का कार्य नहीं है ?
( a ) विनियम का माध्यम
( b ) कीमत स्थिरता
( C ) मूल्य संचय
( d ) लेखा की इकाई
Ans. ( b ) कीमत स्थिरता
3. केन्द्रीय बैंक द्धारा कौन सी मुद्रा जारी की जाती है
( a ) चलन मुद्रा
( b ) साख मुद्रा
( C ) सिक्के
( d ) इनमें से सभी
Ans. ( a ) चलन मुद्रा
4. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्या है -
( a ) व्यापारिक बैंक
( b ) केन्द्रीय बैंक
( c ) निजी बैंक
( d ) कोई नहीं
Ans. ( a ) व्यापारिक बैंक
Note- सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा 1911 में इसकी स्थापना की गयी थी। इसे पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक होने का गौरव भी प्राप्त है
5. मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है
( a ) भारत सरकार
( b ) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
( C ) वाणिज्यिक बैंक
( d ) योजना आयोग
Ans. ( b ) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
( B ) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
( i ) विनियम का माध्यम मुद्रा का...........कार्य है ।
Ans. प्राथमिक
2 . साख सृजन में बैंक .. . जमायें उत्पन्न करते हैं ।
Ans. व्युत्पन्न
( iii ) भारतीय रिर्जव बैंक जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को ऋण उपलब्ध कराती है उसे............ कहते है ।
Ans. बैंक दर
( iv ) केन्द्रीय बैंक सरकार का ............. .. होता है ।
Ans. बैंकर
( v ) मूल्य मापन मुद्रा का ........ ..कार्य है ।
Ans. प्राथमिक
सत्य / असत्य बताइये :
1. मुद्रा एक अच्छा सेवक है किन्तु बुरा स्वामी है ।
सत्य
2. लोगों में बैंकिंग आदत कम होने पर मुद्रा की आपूर्ति बढ़ जायेगी ।
सत्य
Note - Digital लेंन देन कम एवं नगद लेनदेन अधिक होगा।
3. चालू खातें में ब्याज दर ऊंची होती है ।
असत्य
Note - चालू खातों का प्रयोग अधिकतर व्यापारी वर्ग करता है।
4. अधिविकर्ष केन्द्रीय बैंक का उद्देश्य स्वतः लाभ प्राप्त करना है ।
असत्य
जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ). खण्ड ( B )
1. मुद्रा का प्राथमिक कार्य ( a ) सामाजिक आय का वितरण
2. मुद्रा का गौण कार्य ( b ) तरलतादायक
3. मुद्रा का आकस्मिक कार्य ( C ) मूल्य का मापक
4. मुद्रा के अन्य कार्य ( d ) मूल्य का हस्तान्तरण
5. अधिविकर्ष ( e ) साख जमायें
6. नकद साख ( f ) अस्थायी व्यवस्था
( g ) स्थायी व्यवस्था
( h ) प्रारंभिक निक्षेप
Ans. 1=.C 2.=. D 3=.A 4=.H 5=.B 6=. G
( E ) एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये :
( i ) अच्छी मुद्रा के किसी एक गुण को लिखिए ।
Ans. उपयोगिता/ वाहनियता/ टिकाऊ
( ii ) व्यक्तियों की बैंकों में किन जमाओं को मुद्रा की पूर्ति में शामिल नहीं किया जाता है ?
Ans. कुल मांग जमाएं
Note - मुद्रा आपूर्ति में शुद्ध मांग जमाओं को शामिल किया जाता है ना कि कुल मांग जमाओं को।
( iii ) साख का निर्माण कौन करता है ?
Ans. व्यापारिक बैंक या वाणिज्य बैंक
( iv )रिजर्व बैंक किस प्रणाली के आधार पर नोट निर्गमित करता है ?
Ans. न्यूनतम कोष प्रणाली
Note - 31 अक्टूबर, 1957 में अधिनियम में नवीन संशोधन किया गया, जिसके अनुसार नोट निर्गमन विभाग द्वारा रखने वाले कोष की मात्रा 200 करोड़ रुपये कर दी गई, जिसमें से कम से कम 115 करोड़ रुपये का स्वर्ण होना आवश्यक था । इस प्रकार विदेशी प्रतिभूतियों की मात्रा घटाकर 85 करोड़ रुपये कर दी गई । इससे चलन व्यवस्था अधिक लोचदार हो गई है ।
( v ) कागजी मुद्रा निर्गमन का अधिकार किसे होता है ?
Ans. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. मुद्रा का अर्थ समझाइये ।
2. वस्तु विनिमय किसे कहते हैं ?
3. मुद्रा की मांग किसे कहत हैं ?
4. मुद्रा की पूर्ति को समझाइये ।
5. केन्द्रीय बैंक किसे कहते हैं ?
6. वस्तु विनिमय प्रणाली किसे कहते हैं ?CLICK
7. सीमित विधिग्राह्य मुद्रा से क्या आशय है ?
. विश्लेषणात्मक प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 120 शब्द )
1. मुद्रा के प्रमुख कार्य लिखिये ।
2. " मुद्रा एक बुरा स्वामी है " क्या आप सहमत हैं ?
3. मुद्रा का महत्व बतलाइये ।
4. वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाईयों को लिखिये ।
5. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के उददेश्य लिखिये ।
6. भारतीय रिजर्व बैंक के निषिद्ध कार्यों को लिखिये ।
7. व्यावसायिक बैंकों के कार्य लिखिये ।
8. केन्द्रीय बैंक तथा व्यापारिक बैंक में अंतर स्पष्ट कीजिये ।
9. एक अच्छी मुद्रा के आवश्यक गुणों को लिखिये ।
भाग -2 अध्याय 4
आय और रोजगार के निर्धारण
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 7 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 =4अंक
लघुउत्तरीय प्रश्न 1 प्रश्न =( 3 अंक )
कुल अंक=7
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
( A ) सही विकल्प चुनिये :
1. " पूर्ति अपनी मांग स्वयं उत्पन्न करती है " कथन है
( a ) जे.बी. से . का
( b ) जे.एस. मिल का
( c ) कीन्स का
( d ) रिकार्डो ने
Ans. ( a ) जे.बी. से . का
2. कीन्स का रोजगार सिद्धांत निम्न में से किस पर निर्भर है
( a ) प्रभावपूर्ण मांग
( b ) पूर्ति
( C ) उत्पादन क्षमता
( d ) कोई नहीं
Ans. ( a ) प्रभावपूर्ण मांग
3. MPC + MPS = ?
A. 0. B. 1
C. x. ( d ) कोई नहीं
Ans. B. 1
Note - ∆y=∆C+∆S
∆Y/∆Y = ∆C+∆S/∆Y=∆C/∆Y+∆S/∆Y
1=MPC+MPS
4. कीन्स की विचारधार के अनुसार आय के संतुलन का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है
( a ) सामूहिक मांग
( b ) सामूहिक पूर्ति
( C ) a और b
( d ) कोई नहीं
Ans. ( C ) a और b
5. कीन्स के सिद्धांत का संबंध है
( a ) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से
( b ) पूर्ति
( c ) उत्पादन क्षमता
( d ) कोई नहीं
Ans. ( a ) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से
6. कौन सा कथन सत्य है ?
( a ) K = 1 / MPC )
b ( 1 / MPS )
C ( K = 1 / 1 - MPS )
d ( K = 1 / 1 + MPS
Ans. C ( K = 1 / 1 - MPS )
Note - K= ∆Y/∆I
Y=C+I
∆Y=∆C+∆I
∆I=∆Y-∆I
( B ) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
( i ) APC + .............= 1
Ans. APS
Note - APC=1-APS
APS=1-APC
APC=औसत उपभोग प्रवृत्ति
APS=औसत बचत प्रवृत्ति
( ii ) प्रतिष्ठित दृष्टिकोण के अनुसार ......... कटौती बेरोजगारी को समाप्त कर सकती है ।
Ans. मजदूरी
( iii ) समग्र मांग एवं समग्र पूर्ति का अंतर कहलाता है .............
Ans. स्फीतिक अंतराल
( iv ) . ..........अंतराल अतिरेक मांग की माप है ।
Ans. स्फीतिक अंतराल
( v ) अर्थव्यवस्था में . ..........का बजट बनाकर न्यून मांग को ठीक किया जा सकता है ।
Ans. घाटे
( vi ) स्फीतिक अंतराल को नियंत्रित करने के लिये बैंक दर में . ..........की जानी चाहिये ।
Ans. वृद्धि
( C ) सत्य असत्य बताइये :
( i ) कीन्स का सिद्धांत दीर्घकालीन दृष्टिकोण पर आधारित है ।
असत्य
Note - कींस का रोजगार सिद्धांत अल्पकालीन है किंस के अनुसार दिर्घकाल में हम सब मर जाते हैं।
2. रोजगार के संतुलन स्तर पर भी कुछ श्रमिक बेरोजगार रह सकते हैं ।
Ans. सत्य
Note - स्फीति अंतराल के कारण संतुलन पर भी आंशिक बेरोजगारी रहती है।
3. उपभोग फलन अपूर्ण रोजगार साम्य की व्याख्या करता है ।
Ans. सत्य
Note किंग्स ने अपने सिद्धांत में पूर्ण रोजगार संतुलन की बात नहीं की है।
4. भविष्य में ब्याज दर में वृद्धि बचतों को कम कर देती है ।
Ans. असत्य
( v ) जिस अनुपात में आय बढ़ती है उसी अनुपात में उपभोग व्यय नहीं बढ़ता है ।
Ans. सत्य
Note - आय का एक हिस्सा उपभोग के बाद बचत के रूप में संचित कर लिया जाता है। आय बढ़ने से उपभोग बढ़ता है मगर उस अनुपात में नहीं बढ़ता जिस अनुपात में आय बढ़ती है।
( vi ) अपूर्ण रोजगार अभावी ( न्यून ) मांग का परिणाम है । Ans. सत्य
Note - मांग कम होने से उत्पादक मजदूरों की छटनी करते हैं और बेरोजगारी बढ़ती है।
( D ) जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ). खण्ड ( B )
1. 1 - APC A. MPC
2. ∆C / ∆Y B. APC
3. 1 + MPC C. APS
4. C / Y D. MPS
5. ∆I/∆y. E. API
6. 1 / Y. F. MPI
Ans. 1=.C 2=.A 3=.E 4=. B 5=.F 6=. D
Mk
2. कीन्स ने अपने सिद्धांत में किस अर्थव्यवस्था की मान्यता ली है ?
Ans. सामाजवादी अर्थव्यवस्था
3. अल्पकाल में प्रभावपूर्ण मांग बढ़ाने हेतु किसे बढ़ाना संभव नहीं होता है ?
Ans. समग्र पूर्ति
4. 1 - APC के बराबर क्या होता है ?
Ans. APS
5. ( v ) पूंजी की सीमांत दर किसके बराबर होती है ?
Ans. प्रतिफल की प्रत्याशित दर के बराबर
6. ( vi ) पूर्ण रोजगार हेतु किसमें वृद्धि आवश्यक होगी ?
Ans. प्रभावपूर्णमांग में वृद्धि
लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 75 शब्द )
1. पूर्ण रोजगार संतुलन एवं अपूर्ण रोजगार संतुलन में अंतर कीजिये ।
2. समग्र पूर्ति को स्पष्ट कीजिये |
3. रोजगार के परंपरावादी सिद्धांत की तीन विशेषतायें बताइये ।
4. कीन्स की आय व रोजगार सिद्धांत के तीन दोष लिखिये ।
5. उपभोग फलन की तीन मान्यतायें लिखिये ।
6. बचत फलन की व्याख्या कीजिये ।
7. पूंजी की सीमांत क्षमता को स्पष्ट कीजिये ।
8. बचत प्रवृत्ति के निर्धारक तीन तत्व बताइये ।
9. आधिक्य मांग एवं अभावी मांग में अंतर लिखिये ।
10. अभावी मांग के तीन कारण लिखिये ।
11. कीन्स की आय व रोजगार सिद्धांत समझाइये ।
12. परंपरागत रोजगार सिद्धांत समझाइये ।
13. कीन्स की आय व रोजगार सिद्धांत एवं परंपरागत रोजगार सिद्धांत में अंतर लिखिये ।
भाग -2 अध्याय 5
सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 8 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंकवार प्रश्नों की संख्या
कुल अंक 8
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1= अंक
अति लघुउत्तरीय 1 ( 2 अंक )
लघुउत्तरीय प्रश्न 1 प्रश्न( 3 अंक )
( A ) सही विकल्प चुनिये :
( i ) प्रत्यक्ष कर है
( a ) आय कर
( b ) उपहार कर
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans. ( c ) दोनों
2. निम्न में से किसे अप्रत्यक्ष कर में शामिल करेगें
( a ) उत्पाद शुल्क
( b ) ब्रिकी कर
( C ) दोनों ( a ) और ( b )
( d ) सम्पत्ति कर
Ans. ( C ) दोनों ( a ) और ( b )
3. निम्न में से कौन सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है
( a ) पूंजीगत व्यय
( b ) राजस्व व्यय
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans. ( a ) पूंजीगत व्यय
Note - सरकारी परिसंपत्तियों में वृद्धि करने वाला पूंजीगत व्यय है।
4. बजट की अवधि होती है
( a ) वार्षिक
( b ) दो वर्ष
( c ) पांच वर्ष
( d ) दस वर्ष
Ans. ( a ) वार्षिक
5. विकासशील राष्ट्रों के लिये कौन सा बजट सबसे उपयुक्त होता है
( a ) घाटे का बजट
( b ) संतुलित बजट
( c ) बचत का बजट
D. सभी
Ans. ( a ) घाटे का बजट
6. राजकोषीय घाटा होता है !
( a ) प्राथमिक घाटा ब्याज भुगतान
( b ) प्राथमिक घाटा
( C ) कुल बजट व्यय कुल बजट प्राप्तियां
( d ) कोई नहीं
Ans. ( C ) कुल बजट व्यय कुल बजट प्राप्तियां
( B ) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
( i ) ............एक सरकारी दस्तावेज है ।
Ans. बजट
2.............कर किसी अन्य पर हस्तान्तरित किए जा सकते है । ।
Ans. अप्रत्यक्ष
3. कर वस्तुओं के मौद्रिक मूल्यों के आधार पर लगाये जाते है ।
Ans. बिक्री
4. आयकर एक ................कर है ।
Ans. अप्रत्यक्ष
5. भारत में जुलाई .. .........से सेवाकर लगाया गया है ।
Ans. 1994
6. बजट में आय - व्यय की . .........राशि दिखायी जाती है ।
Ans. अनुमानित
सत्य असत्य बताइये :
1. बजट को कृषि मंत्री प्रस्तुत करता है ।
Ans. असत्य
Ans. वित्त मंत्री द्वारा
2. ब्याज भुगतान योजनागत मद है ।
Ans. असत्य
Note - ब्याज भुगतान गैर योजना मद है
3. भारत का रेल बजट सामान्य बजट में शामिल नहीं होता ।
Ans. असत्य
4. मंदी के समय आधिक्य का बजट बनाया जाता है ।
Ans. असत्य
Note - मंदी के समय मांग में वृद्धि करने के लिए घाटे का बजट बनाया जाता है।
5. विकासशील देशों द्वारा घाटे का बजट बनाया जाता है ।
Ans. सत्य
6. जेण्डर बजट महिलाओं से संबंधित होता है ।
Ans. सत्य
( D ) जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ) खण्ड ( B )
( i ) निगम कर. ( a ) सम्पत्ति कर
( ii ) सेवा कर. ( b ) 1994-95
( iii ) आय कर. ( c ) सुपर टैक्स
( iv ) धन कर. ( d ) आर्थिक विकास
( v ) बजट का उद्देश्य ( e ) सर जेम्स विलसन
( vi ) बजट की अवधि. ( f ) तीन वर्ष
( d ) सभी ब्याज भुगतान ( g ) एक वर्ष
Ans. 1=.A 2=. B 3=.C 4=. A 5=.D 6=.G 7=. F
एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये :
1. GST का पूरा नाम लिखिये ।
Ans. Goods and service tax GST
2. घाटे के बजट का एक प्रभाव लिखिये ।
Ans. आर्थिक विकास
3. सरकार द्वारा 2017 में कौन सा कर लगाया गया है ?
Ans. वस्तु एवं सेवा कर GST
4. बजट में सरकारी आय - व्यय के अतिरिक्त किस मद का उल्लेख होता है ?
Ans. गैर योजनागत व्यय
( v ) किस प्रकार का बजट सरकार के लिए आजकल अच्छा बजट माना जाता है ?
Ans. घाटे
6. शिक्षा पर व्यय कैसा व्यय माना जाता है ?
Ans. विकासात्मक व्यय
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. सरकारी बजट का अर्थ लिखिये ।
2. संतुलित बजट किसे कहते हैं ?
3. आधिक्य का बजट किसे कहते हैं ?
4. पूरक बजट किसे कहते हैं ?
5. प्रत्यक्ष व्यय किसे कहते हैं
6. अप्रत्यक्ष व्यय किसे कहते है
7. अंतरिम बजट किसे कहते हैं
8. घाटे का बजट क्या होता है ?
9. वस्तु तथा सेवाकर ( GST ) को समझाइये ।
लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 75 शब्द )
1. राजकोषीय घाटा एवं राजस्व घाटा में अंतर बताइये ।
2. राजस्व व्यय एवं पूंजीगत व्यय से क्या अभिप्राय है । प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिये ।
3. बजट के तीन उद्देश्य लिखिये ।
4. बजट का महत्व बताइये ।
5. घाटे के बजट पर टिप्पणी लिखिये ।
6. गैर कर राजस्व की मदें बताइये ।
7. बजट के कोई तीन प्रकारों को स्पष्ट कीजिये ।
8. विकासीय एवं गैर विकासीय व्यय में अंतर लिखिये ।
9. मतदान अयोग्य मदें कौन सी होती है । स्पष्ट कीजिये ।
10. बजट निर्माण प्रक्रिया समपाइए
11. सरकारी बजट के प्रमुख अवयवों को समझाइये ।
भाग -2 अध्याय 6
खुली अर्थव्यवस्था
मा . शि . मंडलमध्य प्रदेश , भोपाल के ब्लूप्रिंट के अनुसार इस अध्याय से वार्षिक परीक्षा में कुल 5 अंक के प्रश्न पूछेजायेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है
अंकवार प्रश्नों की संख्या
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( 1 अंक ) 3
अति लघुउत्तरीय प्रश्न ( 2 अंक ) 1
कुल अंक =5
( A ) सही विकल्प चुनिये :
1. खाते में भुगतान संतुलन रहता है
( a ) असंतुलित
( b ) संतुलित
( c ) कभी संतुलित कभी असंतुलित
( d ) कोई नहीं
Ans. ( b ) संतुलित
2. अवमूल्यन संभव होता है
( a ) लोचपूर्ण विनिमय दर में
( b ) स्थिर विनिमय दर में
( c ) दोनों में
( d ) कोई नहीं
Ans. ( b ) स्थिर विनिमय दर में
3. अदृश्य मदों में निम्न में से किसे शामिल करेगें
( a ) बैंकिंग
( b ) जहाजरानी
( C ) सूचना
( d ) सभी
Ans. ( d ) सभी
4. व्यापार संतुलन में कौन सी मदें शामिल होती है
( a ) अदृश्य मदें
( b ) दृश्य मदें
( C ) दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans. ( b ) दृश्य मदें
( B ) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये :
1. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश भुगतान शेष के . ..........खाते का एक अंग होता है ।
Ans. पूंजी
2. निजी ऋणों का भुगतान ............ खातें सम्मिलित होते करते है ।.
Ans. पूंजी
3 . भुगतान..................शेष की संरचना में दोनों ........... एवं............ खातें की देनदारी प्रविष्टि में आता है ।
Ans. संतुलन, चालू, पूंजी
4. विदेशी विनिमय की मांग उन लोगों के द्वारा की जाती है जो वस्तुओं का ........करते हैं।.
Ans. व्यापार/ क्रय विक्रय
( v ) एक देश में कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होने पर उसके ..........कम हो जाते है ।
Ans. निर्यात
( vi ) आयातों की तुलना में निर्यातों के बढ़ने पर विदेशी विनिमय दर देश के . ........... में परिवर्तित होगी ।
Ans. पक्ष
( C ) सत्य असत्य बताइये :
1. बैंक दर बढ़ने पर विदेशी विनिमय दर देश के पक्ष में हो जाती है ।
Ans. सत्य
Note - बैंक का दर बढ़ने से विदेशी पूंजी का आयात होगा जिससे विनिमय दर पक्ष में आएगा।
2. पूंजी का निर्यात करने वालों द्धारा विदेशी विनिमय की पूर्ति की जाती है ।
Ans. सत्य
3. यदि देशवासी विदेशों में स्टॉक शेयर्स क्रय करते है तो विदेशी विनिमय दर देश के विपक्ष में हो जाती है
Ans. सत्य
4. वस्तुओं का निर्यात चालू खाते की देनदारी होती है ।
Ans. असत्य
Note -वस्तुओं का निर्यात लेनदारी पक्ष में शामिल किया जाता है।
5. व्यापार संतुलन में सेवाओं का भुगतान शामिल होता है ।
Ans. असत्य
Note - सेवाओं का भुगतान, भुगतान संतुलन की अदृश्य मदों में शामिल होता है
6. भुगतान संतुलन सदैव संतुलित रहता है ।
Ans. सत्य
Note - भुगतान संतुलन को लेखा में हमेशा संतुलित दर्शाया जाता है।
( D ) जोड़ी बनाइये :
खण्ड ( A ) खण्ड ( B )
1. भुगतान संतुलन ( a ) बीमा
2. व्यापार संतुलन ( b ) विनियोग
3. चालू खातें की मदें। ( c ) दृश्य मदें
4. पूंजी खातें की मदें ( d ) बाजार में मांग , पूर्ति द्वारा निर्धारित
5. लोचशील विनिमय दर ( e ) सरकार के द्वारा निर्धारित
6. स्थिर विनिमय दर। ( f ) अदृश्य मंदे
Ans. 1=. F 2=. C 3=. A 4=.B 5=. D 6=. E
( E ) एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिये :
1. आयात निर्यात की केवल दृश्य मदों को किसमें शामिल किया जाता है ?
Ans. व्यापार संतुलन
2. जब एक भारतीय अमेरिका में शिक्षा पर व्यय करता है तो यह मद भारत के लिये क्या है ?
Ans. चालू मद में
Note - विदेशों में शिक्षा पर वह भारत के देनदारी चालू खाते में शामिल होगा।
3. भारतीय रूपये के अवमूल्यन से भारतीयों के आयात कैसे हो जायेगें ?
Ans. में कमी होगी
Note - रुपैया सस्ता हो जाएगा और विदेशी वस्तुएं महंगी होगी।
4. भुगतान संतुलन में विदेशी विनिमय की मांग क्यों उत्पन्न होती है ?
Ans. विदेशी वस्तुओं एवं सेवाओं के भुगतान के लिए
5. बैंक दर बढ़ने पर विदेशी विनिमय दर देश के पक्ष या विपक्ष में किसमें हो जाती है ?
Ans. पक्ष
6. बाजार शक्तियों द्धारा निर्धारित विदेशी विनिमय दर क्या कहलाती है ?
Ans. लोचदार विनिमय दर
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है , शब्द सीमा लगभग 30 शब्द )
1. विनिमय दर किसे कहते हैंCLICK
2. भुगतान संतुलन से क्या आशय है ।
3. भुगतान संतुलन एवं व्यापार संतुलन में 2 अंतर लिखिये ।CLICK
4. भुगतान संतुलन के महत्व के 2 बिन्दु लिखिये ।
5. भुगतान संतुलन के चालू खातें की मदों को बताइये ।CLICK
6. पूंजी खातें की कोई मदों को बताइये ।
7. स्थिर विनिमय दर के पक्ष में 2 तर्क दीजिये । CLICK
8. लोचशील विनिमय दर के विपक्ष में 2 तर्क दीजिये । CLICK
9. लोचशील विनिमय दर के पक्ष में 2 तर्क दीजिये । CLICK
बचा हुआ भाग जल्द ही............
व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

सर जी नमस्कार 🙏
जवाब देंहटाएंआपकी यह जानकारी बहुत मददगार साबित होगी।
क्या आपका मोबाइल नंबर मिल सकता है
अजीत कुमार कुर्मी
Pej bahut accha laga mujhe
जवाब देंहटाएंTq sir ji
आपकी जानकारी मेरे काम की है इस लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंThanks 😊
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आपका
जवाब देंहटाएंVery good 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंIt's too good
जवाब देंहटाएंCould I get it's pdf please provide me link if possible
Sir can I get your mobile no.
जवाब देंहटाएंThank you so much sir ji
जवाब देंहटाएंOr baaki k subject k bhi solution bata dijiye ga sir ji
Viry nice pag
जवाब देंहटाएंGood 👍👌
जवाब देंहटाएंHalp website
एक टिप्पणी भेजें